{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Bikaner Accident : हाईवे पर ऑटो पलटा, पिकअप से उठा रहे थे तभी तेज रफ्तार ट्रोले ने 8 को रौंदा, 4 की मौत

 बीकानेर में भीषण हादसा, 04 की मौत, 04 घायल
 
 

RNE Bikaner. 
बीकानेर में भीषण हादसे में 04 लोगों की मौत गई जबकि इतने ही घायलों को इलाज के लिए PBM Hospital में भर्ती करवाया गया है। घटना नापासर थाना क्षेत्र में भारतमाला हाईवे पर देशनोक-नौरंगदेसर मार्ग पर हुई। 

दरअसल देशनोक-नौरंगदेसर मार्ग पर बीती देर रात ऑटो पलट गया था। ऑटो को उठाने के लिए पिकअप को बुलाया गया था। इस प्रक्रिया में मौके पर 08 से 10 लोग मौजूद थे। ये ऑटो को खड़ा करने का प्रयास कर रहे थे तभी स्पीड में आए ट्रेलर ने ऑटो और पिकअप को टक्कर मारते हुए इन लोगों को रौंद दिया। इनमें से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।  चार घायलों को बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल लाया गया। ट्रेलर ड्राइवर फरार हो गया।

चार मृतकों की पहचान राजूराम पुत्र रामप्रसाद जाट निवासी लूणासर (चूरू), सुनील पुत्र लिच्छूराम गोदारा निवासी बादडिया (चूरू), सुनील पुत्र भंवरलाल बिश्नोई निवासी रासीसर (बीकानेर) और राजेश पुत्र पूरणमल जांगिड़ निवासी झीनी (झुंझुनूं) के रूप में हुई है।  घायलों में सालावास निवासी इंद्र सिंह, चूरू के राजलवाड़ा निवासी ताराचंद, बादडिया निवासी परमेश्वर और पूजा पत्नी राजेश जांगिड़ शामिल हैं। इन्हें बीकानेर ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।

ऑटो वाले की मदद करते हुए जान गंवा बैठे : 

घायलों में शामिल इंद्र सिंह ने बताया कि हाईवे पर ऑटो पलटा हुआ था। ऑटो वाले ने लाइट दी तो मैं रुक गया। हम ऑटो को उठाने का प्रयास कर रहे थे, तभी स्पीड में आए ट्रेलर ने टक्कर मार दी। वहां दो से तीन गाड़ियां और खड़ी थीं, जो चपेट में आ गईं। मैं उछलकर डिवाइडर के दूसरी तरफ गिरा,नहीं तो ट्रेलर मेरे ऊपर आ जाता।