Bikaner Accident : धरणीधर मंदिर रोड पर तीन पोल गिरे, स्कूटी सवार घायल
Aug 12, 2025, 18:03 IST
RNE Bikaner.
बीकानेर में मंगलवार को ओवरलोड वाहन में बिजली के तार उलझ गए। ऐसे में गाड़ी के तीन खंबे उखड़ गए। इससे एक स्कूटी खंबे के नीचे दब गई। इससे दो लोग घायल हो गए इनमें से एक को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
दरअसल धरणीधर मंदिर रोड पर मंगलवार सुबह एक ओवरलोड वाहन ने बिजली की लाइनों को ओवरलोड सामान में अटका कर तेजी से निकलने का प्रयास किया जिससे लाइनों के साथ बिजली की तीन पोल चपेट में आकर गिर गए। इसकी सूचना मिलते ही बीकेईएसएल की टीम ने तत्काल विद्युत आपूर्ति बन्द करा दी। इस हादसे में एक स्कूटी चालक घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
bkesl के प्रवक्ता के मुताबिक वाहन चालक की लापरवाही से बीकेईएसएल को नुकसान हुआ है। बताया जाता है कि धरणीधर मंदिर रोड पर सुबह के समय भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित है। कम्पनी के प्रवक्ता ने बताया कि मानवता के नाते बीकेईएसएल घायल दोपहिया वाहन चालक का इलाज करा रही है साथ ही पोल गिरने से स्कूटी और एक मकान को हुए नुकसान को भी ठीक कराया जाएगा।