बीकानेर कला महोत्सव सीजन-2 का आज समापन, बच्चों के लिए होंगे खास आयोजन
RNE Bikaner.
रंगत फाउंडेशन द्वारा आयोजित बीकानेर कला महोत्सव सीजन-2 के अंतिम दिन आज जमकर लोक संगीत, जादू, कठपुतली व नन्हें बच्चों के कैटवॉक शो देखने को मिलेंगे। गंगाशहर जैन कॉलेज के पीछे स्थित ग्राउंड में अभी आर्ट एंड कल्चर फेयर, कठपुतली, जादू, खिळखोळिया ग्राउंड व ट्रेडिशनल संगीत ग्रुप अपना प्रदर्शन कर रहे हैं।
वहीं आज शाम 4:30 बजे से मेगा मून लाइट शो होंगे। मेगा मून लाइट शो में नन्हें बच्चों का कैटवॉक शो प्रिंस एंड प्रिंसेज ऑफ राजस्थान 2026 आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसके अतिरिक्त जादूगर जहांगीर का जादू व जगजीत जयपुर का कठपुतली शो बच्चों को रिझाएगा। युवाओं के लिए पद्मश्री कालूराम बामनिया का कबीर गायन विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। बाड़मेर का जूठा खान व पीरा खान ग्रुप अपनी लंगा व लोक गायकी से हर किसी को आनंद देगा। वहीं शुभ्रा पारीक की मखमली आवाज में मांड का जादू सबको आनंदित करेगा।
बता दें कि आज शाम होने वाले कार्यक्रम में बच्चों के लिए ख़ास कार्यक्रम होंगे।