{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Bikaner : आकाशवाणी की पहली महिला उद्घोषिक सरोज भटनागर की याद में भजनसंध्या, पुष्पांजलि 17 को

 

RNE Bikaner.

आकाशवाणी बीकानेर की प्रथम महिला उद्घोषिका एवं कार्यक्रम अधिशाषी अधिकारी सरोज भटनागर की प्रथम पुण्‍यतिथि के अवसर पर भजन संध्‍या एवं पुष्‍पांजलि कार्यक्रम का आयोजन 17 जनवरी (शनिवार) को महाराजा नरेन्‍द्र सिंह ऑडिटोरियम में सायं 4 बजे से होगा।

सरोज भटनागर स्‍मृति संस्‍थान के नंदकिशोर सोलंकी ने बताया कि भजन संध्‍या में ज्ञानेश्‍वर सोनी, पं.नारायण रंगा, पं.पुखराज शर्मा, गौरीशंकर सोनी, चैतन्‍य सहल, राघव स्‍वामी और यश पुरोहित भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। तबले पर संगत प्रमोद रंगा करेंगे। कार्यक्रम के प्रभारी गौरीशंकर सोनी होंगे। उल्‍लेखनीय है कि सरोज भटनागर का गत वर्ष निधन हो गया था। उनकी स्‍मृति में सरोज भटनागर स्‍मृति संस्‍थान का गठन किया गया है। संस्‍थान की ओर से भजन संध्‍या एवं पुष्‍पांजलि आयोजन के उपरान्‍त अन्‍य आयोजन किये जाएंगे।