{"vars":{"id": "127470:4976"}}

बीकानेर: अपना ही डेथ सर्टिफिकेट बना टर्म इंश्योरेंस का 50 लाख क्लेम किया, बीकानेर पुलिस ने पकड़ा!

 

RNE Bikaner-ShriGanganagar. 

राजस्थान में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने खुद को मृत बताकर डेथ सर्टिफिकेट बनवा लिया। इस सर्टिफिकेट के आधार पर इंश्योरेंस कंपनी के सामने 50 लाख का टर्म इंश्योरेंस क्लेम प्रस्तुत कर दिया। शक होने पर कंपनी की ओर से जांच की गई और पुलिस को रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने अब आरोपी को हिरासत में लिया है।

मामला यह है:
जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना प्रभारी सुरेन्द्र पचार के मुताबिक मांगीलाल नाम के आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर अपने नाम से Bandhan Life Insurance कंपनी से 1221 रूपये मासिक प्रीमियम के आधार पर 50 लाख रूपये का टर्म लाईफ रिस्क इंश्योरेंस प्लान दिनांक 9 अगस्त 2023 को लिया। उसकी दो मासिक किश्तो का भुगतान करने के बाद 10 अक्टूबर 2023 को अपनी मौत होने के दस्तावेज तैयार करवा लिये। इसके लिए बाकायदा फर्जी तरीके से दाह-संस्कार की रसीदे बनवाईं और बीकानेर नगर निगम से मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी करवा लिया। इन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बीमा क्लेम का दावा पेश कर दिया।
कंपनी की ओर से छानबीन के बाद शक होने पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। इसी आधार पर जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने मांगीलाल ज्याणी पुत्र इंद्राज जाट, निवासी 19 जीडी पुलिस थाना नई मण्डी घडसाना जिला श्रीगगानगर को गिरफ्तार किया है। फर्जी दस्तावेज तैयार करने में सहयोग देने वालों की जांच हो रही है।