{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Bikaner : पीबीएम सर्जिकल आउटडोर के पास सहकारी होलेसेल भंडार की दवाई दुकान शुरू

 

RNE BIKANER.

बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में मरीजों को अब एक और उपभोक्ता होलसेल भंडार से सस्ती दवाइयों की सुविधा मिलेगी। होलसेल भंडार की नई दुकान पीबीएम हॉस्पिटल के सर्जिकल आउटडोर परिसर में खोली गई है। संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने इसका उद्घाटन किया।

होलसेल भंडार अध्यक्ष नगेन्द्रपालसिंह शेखावत ने बताया कि मेडिकल शॉप -16 के शुभारंभ अवसर पर पुखराज साध सीएमएचओ बीकानेर , पूर्व अधीक्षक पीबीएम डॉ श्री पी के सैनी , एसएसबी अधीक्षक डॉ संजीव बुरी , पूर्व अधीक्षक डॉक्टर मो. सलीम, डॉ राजेन्द्र कुल्हरी, डॉ मनोहर लाल दवाँ, मेघ सिंह सुईं, रहमत अली जी , राजेश चावला, साक्षु कटारिया, राजवीर सिंह रामपुरा, मोहन सिंह बिका , विजेंद्र सिंह कल्लासर, अनिल जाजड़ा, नरेश राजपुरोहित, निशीथ जी गुप्ता , जगदीश सिंह जी शेखावत , शिवपाल सिंह टाँई भंडार के उपाध्यक्ष विनोद कुमार चौबदार, संचालक सदस्य दिलीप सेवग, बबीता शर्मा इत्यादि शहर के गणमान्यजन उपस्थित रहे।