{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Rain in Bikaner : थोड़ी-सी बारिश में फिर पानी-पानी बीकानेर, संभाग में आज फिर ओले गिरेंगे!

 

RNE Bikaner.
 

मानसून की विदाई के बाद राजस्थान में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया और जगह-जगह मूसलाधार बारिश हो रही है। बीते 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश बीकानेर संभाग में देखने को मिली है। बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले के रावतसर में 67 mm बारिश दर्ज की गई। समूचे राजस्थान के लिहाज से बात करें तो चित्तौड़गढ़ के भैंसरोडगढ़ में सर्वाधिक 100 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिले में जगह-जगह बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं। 

बीकानेर शहर में भी बीती रात से रुक-रुककर बारिश हो रही है। इस बारिश ने एक बार फिर विकास और सफाई के दावों की पोल खोल दी है। शहर में जगह-जगह पानी जमा हो गया है। जूनागढ़ के आगे तलब बन गया है। सूरसागर की टूटी दीवारों से सीढ़ियों पर झरने की तरह बहता हुआ पानी तालाब में पहुँच गया। यहां एक बार फिर नालों के मुहाने जेसीबी से खोलकर पानी को पंप कर निकालने की कोशिश शुरू हुई है। इसके बावजूद शहर में एक बार चर्चा शुरू हो गई है कि बीकानेर में विकास के नाम पर करोड़ों  रुपए खर्च करने के बाद भी प्रतिनिधियों द्वारा कोई मॉनिटरिंग नहीं होने से बदहाली झेलने को मजबूर होना पड़ा है।
 

बीकानेर में आज गिर सकते हैं ओले : 
 

Weather Department के मुताबिक आज विक्षोभ का सर्वाधिक प्रभाव राज्य के अधिकांश भागों में होने की प्रबल संभावना है। आज जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ तेज हवाएं 30-40 Kmph, मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। इस दौरान शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर, बीकानेर, अजमेर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश व ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना है।

ये है मौसम विभाग की चेतावनी : 
 

मौसम विभाग के मुताबिक एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले 24 घंटों में बीकानेर, कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज हुई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश 100 mm भैंसरोडगढ़, चित्तौड़गढ़ में तथा पश्चिमी राज के रावतसर, हनुमानगढ़ में 67 mm बारिश दर्ज की गई है। 

बीकानेर : खाजूवाला में बारिश से मूंग की फसल को नुकसान:

Western Disturbance : अगले दो दिन में धीमा होगा 

कल 7 अक्टूबर को जोधपुर, बीकानेर संभाग में बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। 
8 अक्टूबर से राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने व आगामी एक सप्ताह के दौरान अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।  बारिश के प्रभाव से आगामी दिनों में तापमान में 3-5 डिग्री गिरावट होने की संभावना है।

लूणकरणसर के एक खेत में भरा पानी:

कालू गांव की गलियों में नदी की तरह बह रहा पानी:

बीकानेर के तेजरासर में झमाझम: