{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Bikaner : राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तृतीय व चतुर्थ के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ

 

RNE Bikaner.
 

"स्वयं से पहले आप" के वाक्य को चरितार्थ करने व युवाओं में आत्मविश्वास व चरित्र निर्माण के लिए स्थापित राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर में रासेयो की इकाई तृतीय व चतुर्थ के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का आरम्भ हुआ।
 

शिविर के प्रथम दिवस पर सर्वप्रथम छात्राओं ने एनएसएस गीत गाकर शिविर की शुरुआत की। प्रथम सत्र में मार्शल आर्ट गुरु प्रीतम सेन ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए।  दूसरे सत्र में शिविर के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास तथा विशिष्ट अतिथि प्रो. दिग्विजय सिंह, पूर्व प्राचार्य डूंगर महाविद्यालय, पुखराज चोपड़ा,समाजसेवी व भामाशाह, जोगेंद्र शर्मा प्रवक्ता ,भाजपा बीकानेर शहर पधारे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नवदीप सिंह बैंस, अतिथियों तथा वरिष्ट संकाय सदस्य प्रो .अभिलाषा आल्हा, प्रो. इंदिरा गोस्वामी, प्रो. मंजू मीणा, प्रो. उज्जवल गोस्वामी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम स्वयं सेविकाओं द्वारा सरस्वती वंदना की गई तत्पश्चात प्राचार्य डॉ बैंस ने  सभी अतिथियों का शाब्दिक सत्कार करते हुए विगत दिनों में हुए महाविद्यालय के विकास कार्यों से सदन को अवगत करवाया और साथ ही माननीय विधायक जी से मांग की कि महाविद्यालय के द्वारा पूर्व में विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों की स्वीकृति हेतु भेजे गए प्रस्ताव पर सरकार का ध्यान आकर्षित करवाए।

 विधायक जेठानंद व्यास ने अपने उद्बोधन में कहा की कार्यक्रम में छात्राओं की संख्या को देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि राष्ट्रीय सेवा योजना में छात्राओं की अभिरुचि है और महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित हो रही है, किन्तु ये गतिविधियां केवल मनोरंजन न होकर हमारे जीवन की बड़ी सीख होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्त्री समाज की धुरी होती है जिसके बिना ये सृष्टि नहीं चल सकती अतः छात्राओं को अपनी महत्ता को समझते हुए परिवार के साथ-साथ समाज कल्याण के क्षेत्र में आगे बढ़ना होगा। श्रीमान विधायक ने छात्राओं को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से घबराना नही है,सरकार सदैव आपके साथ हैं। वह हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने की प्रयास करेगी। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रो. दिग्विजय सिंह ने सदन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना को समाज सेवा व सामाजिक बुराइयों को दूर करने का एक अच्छा माध्यम बताया जो युवा पीढ़ी को प्रेरित कर सकती हैं। महाविद्यालय की गतिविधियों से अभिभूत हुए भामाशाह श्री पुखराज चोपड़ा ने विविध देवीय स्वरूपों का उदाहरण देते हुए नारी को धन,बल,ज्ञान का स्त्रोत बताते हुए अकादमिक क्षेत्र व एनसीसी,एनएसएस व रेंजरिग की सर्वश्रेष्ठ छात्राओं के लिए पुरस्कारों की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि जोगेंद्र शर्मा ने समाज में पनप रहे नशे को समूल नष्ट करने में बालिकाओं को अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।
 

राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी अंजू सांगवा ने NSS का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मंच संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी सुनीता बिश्नोई के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रो. मोनिका खेत्रपाल,प्रो. शशि बिदावत, प्रो. हेमेंद्र अरोड़ा, प्रो. संजू श्रीमाली, प्रो. धनवंती बिश्नोई, डॉ रविंद्र शर्मा, डॉ विजयलक्ष्मी, डॉ आभा ओझा, डॉ राधा सोलंकी,डॉ रविशंकर व्यास,डॉ श्री कांत व्यास,अमृता सिंह,डॉ सुमन बिश्नोई,डॉ कविता , नैना टॉक स्नेहलता चौधरी व अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रो. अभिलाषा आल्हा ने सदन को धन्यवाद ज्ञापित किया। तीसरे सत्र में स्वयं सेविकाओं ने दोपहर का भोजन करने के पश्चात  कार्यक्रम अधिकारियों के साथ मिलकर कच्ची बस्तियों में जाकर चेतना रैली के माध्यम से लोगों को नशामुक्ति के लिए जागरूक किया।