Bikaner News : बीकानेर में लाठी चार्ज मामले में गोविंदराम मेघवाल साथ कमिश्नर से मिले नेता
आरएनई, बीकानेर।
बीकानेर में मंगलवार को लाठीचार्ज के बाद गिरफ्तार किये गये नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर पूर्वमंत्री गोविंदराम मेघवाल के साथ रामनिवा कूकणा के समर्थकों ने पैदल मार्च किया। आईजी कार्यालय जाकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। मांग उठाई कि गिरफ्तार लोग निर्दोष है उनको रिहा किया जाए।
मेघवाल ने आरोप लगाया कि पुलिस ने शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। जमीन पर पड़े लोगों पर लाठिया बसाई। बचाव में बैठी महिला को मारा। डा.बी.एल.स्वामी के खिलाफ 19 प्रकरण हैं। उन सारे प्रकरणों की उच्च स्तरीय जांच की जाए। मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि जयपुर से टीम भेजकर जांच करवाएं। जब तक बेगुनाहों को नहीं छोड़ेंगे, डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं करोगे तो आने वाले दिनों मंे बड़ा आंदोलन होगा।
गोविंदराम का आरोप डा.स्वामी ने पत्थर फेंकने वाले भेजे
पूर्वमंत्री गोविंदराम मेघवाल ने कहा, प्रदर्शनकारी पूरी तरह शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे। हमें तो ऐसा लगता है कि डा.स्वामी ने कुछ लोगों को भेजकर पत्थर फिंकवाए। इसकी वजह से पुलिस ने हमारे कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसाई।
गिरफ्तार नेताओं को कोर्ट में पेश किया
कलेक्ट्रेट में लाठीचार्ज के बाद गिरफ्तार किये गये कांग्रेस नेताआंे केा आज शाम कोर्ट में पेश किया गया। अभी उनकी सुनवाई चल रही है। जमानत मिलने की संभावना है।