Bikaner Power Cut : बीकानेर के इन इलाकों में कल 03 से 05 घंटे बिजली बंद
Dec 29, 2025, 18:15 IST
RNE Bikaner.
जीएसएस /फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छँटाई आदि जो अत्यावश्यक है, के दौरान मंगलवार 30 दिसम्बर को प्रातः 08:30 बजे से 11:30 बजे तक आर.सी.पी कॉलोनी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक
ओम जी चक्की बंगला नगर के पास, एफसीआई गोदाम बंगला नगर के पीछे, राठी गौशाला बंगला नगर के पीछे, वैलिएट पब्लिक स्कूल बमला नगर के पास, रामदेव मंदिर बंगला नगर के पास का क्षेत्र।