{"vars":{"id": "127470:4976"}}

सीवर लाइन कार्य से बीकानेर की सड़कें खोखली, प्रशासन उदासीन, जूनागढ़ के सामने पब्लिक पार्क गेट जर्जर, हादसे का खतरा

 

RNE Bikaner.

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव राहुल जादुसंगत ने कहा कि बीकानेर शहर में सीवर लाइन का कार्य गंभीर लापरवाही के साथ किया जा रहा है। सूरसागर और जूनागढ़ के बीच सड़क धंसने से हाल ही में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। सौभाग्य से उस समय कोई राहगीर नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर यह दुर्घटना हुई, वहाँ ट्रेंचलेस तकनीक से सीवर लाइन डाली गई थी, जिसके कारण सड़क अंदर से खोखली हो गई। यही स्थिति शहर के उन सभी स्थानों पर बनी हुई है, जहाँ इस तकनीक से सीवर लाइन डाली गई है।

राहुल जादुसंगत ने कहा कि पूर्व में भी सड़क धंसने से कई दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं, लेकिन न तो सीवर लाइन डालने वाली कंपनी और न ही प्रशासन ने इस ओर ध्यान दिया। यह लापरवाही आमजन की जान को सीधे खतरे में डाल रही है। उन्होंने प्रशासन से तुरंत प्रभाव से शहर की सड़कों की जाँच व मरम्मत करवाने की मांग की।

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जूनागढ़ के सामने पब्लिक पार्क का एक गेट पूरी तरह जर्जर हो चुका है और शेष गेट भी खराब हालत में हैं। यदि समय रहते मरम्मत और संरक्षण का कार्य नहीं किया गया तो यहाँ भी गंभीर हादसा हो सकता है।