{"vars":{"id": "127470:4976"}}

बीकानेर शाकद्वीपीय समाज ने अयोध्या नरेश विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र को दी श्रद्धांजलि

 

RNE Bikaner.
 

अयोध्या नरेश  और राम मंदिर भूमि प्रन्यास के प्रमुख सदस्य श्री विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र के असामयिक निधन पर बीकानेर शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज (पुजारी सेवक) ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आत्मिक शांति की प्रार्थना की

भाई बंधु ट्रस्ट के महामंत्री नितिन वत्सस ने बताया कि समाज के संगठनों के प्रतिनिधि और प्रमुख सामाजिक बंधुओं द्वारा आज श्यामोजी वंशज प्रन्यास सभागार नत्थूसर गेट के बाहर अयोध्या नरेश श्री विमलेंद्र मोहनप्रताप मिश्र के निधन पर श्रद्धांजलि और शब्दांजलि सभा आहुत की गई

श्यामोजी वंशज ट्रस्ट अध्यक्ष श्री जेठमल शर्मा ने अध्यक्षता करते हुए सर्वप्रथम उनके तेल चित्र पर मालार्पण करते हुए कहा कि अयोध्या राजपरिवार और बीकानेर शाकद्वीपीय समाज का नाता बहुत पुराना है और आज समाज ने अपना बहुमूल्य रत्न खोया है जिसकी भरपाई नामुमकिन है

मुख्य वक्ता शाकद्वीपीय ब्राह्मण बंधु ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री आर के शर्मा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला और बताया कि अयोध्या विवादित भूमि के दोनों पक्षों के बीच अगर कोई सर्वमान्य व्यक्ति था तो वो थे विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, उनका व्यक्तित्व इतना विराट था कि सभी राजनैतिक दलों के लोग उनको मानते थे संगीत प्रेमी रामभक्त श्री मिश्र अयोध्या नरेश के रूप में सबके चहेते व्यक्ति थे

कल्याण फाउंडेशन की निदेशक कामिनी विमल भोजक मैया ने कहा कि मिलनसारिता के पर्याय श्री मिश्र का योगदान राम भूमि आंदोलन में भुलाया नहीं जा सकता जब विवादित स्थल पर मूर्ति रखने की स्थिति आई तब आराध्य श्री रामलला की प्रतिमा अयोध्या नरेश के घर से ही प्रदान की गई और उसी की पूजा अर्चना लगातार की जाती रही है

मावड़िया माता मंदिर के ट्रस्टी श्री दुर्गादत भोजक ने कहा कि विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र बेहद आकर्षित व्यक्तित्व के ऊर्जावान नेतृत्व कर्ता रहे उनका निधन समाज के लिए बेहद पीड़ा दायक है

मंचासीन अतिथियों में शाकद्वीपीय सहकारी समिति सदस्य श्री श्रीराम शर्मा, शाकद्वीपीय फ्रेंड्स सोसायटी के श्री मनोज कुमार शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी श्री रिखबदास शर्मा, श्री अनिल शर्मा ने श्री मिश्र के निधन को अपूरणीय क्षति बताया

श्रद्धांजलि सभा में श्री जेठमल शर्मा उर्फ नरेंद्र,श्रीमती स्वेता शर्मा, अश्वनी  सावलेरा, जैनेंद्र शर्मा, श्रीमती निशा शर्मा, श्री राजेश शर्मा, एडवोकेट दिलीप शर्मा, विनोद भोजक, राजेंद्र शर्मा, श्रीमती स्वीटी शर्मा, पूर्णिमा शर्मा, एडवोकेट जितेंद्र भोजक, श्रीमती दुर्गा शर्मा, असीम कौशिक, प्रदीप शर्मा, संदीप शर्मा सहित समाज के गणमान्य महिला पुरुष उपस्थित थे
संचालन नितिन वत्सस ने किया, अंत में दौ मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।