{"vars":{"id": "127470:4976"}}

राज्यस्तरीय सब-जूनियर जिम्नास्टिक प्रतियोगिता के लिए बीकानेर टीम चयन शुरू

 

RNE Network.

ज़िला जिमनास्टिक्स संघ बीकानेर के सचिव प्रदीप सिंह पंवार ने बताया की राजस्थान राज्य जिमनास्टिक्स संघ द्वारा राज्यस्तीय सब जूनियर बालिका प्रतियोगिता दिनाक 23/10/25 से 26/10/25 तक आयु वर्ग 14,12 एवं 10 वर्ष तक की पायलेट स्टेडियम दौसा में आयोजित की जा रही है। 
 

वहाँ भाग लेने के लिए बीकानेर जिले की टीम का गठन जिला जिम्नास्टिक संघ द्वारा 15/10/25 से 16/10/25 तक जिला स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता री स्टार्ट एक्डमी,बीएल मेमोरियल रानी बाज़ार और शाला क्रीड़ा संगम केन्द्र नंबर १ पर सायकालीन सत्र में 4.30 आयोजित की जा रही है। 
 

उक्त में भाग लेने वाले खिलाड़ी जिमनास्टिक कोच संतोष नायक एवं युद्धवीर सिंह भाटी को अपने आयु प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक एवं आधार कार्ड की कॉपी के साथ ही पिछले कक्षा का मार्कशीट की प्रति जिसमे आयु अंकित हो, को लेकर सम्पर्क करे.व अपना फॉर्म भर कर साथ लावे। 
 

दौसा में 25/10/25 को राज्य जिमनास्टिक्स संघ की जनरल मीटिंग भी रखी गई है, सीए सुधीश शर्मा राज्य संघ के कोषाध्यक्ष के रूप में मीटिंग में उपस्थित रहेंगे।