{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Bikaner : महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में दशम दीक्षांत समारोह संपन्न

 

 RNE Bikaner.

बीकानेर महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में दशम देश दीक्षांत समारोह का आयोजन 24 दिसंबर 2025 को भव्य रूप से किया गया। समारोह की शुरूआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं विश्वविद्यालय के संस्थापक महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। दशम दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता माननीय श्री हरीभाऊ  बागडे राज्यपाल राजस्थान सरकार एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने की समारोह के मुख्य अतिथि, वरिष्ठ पत्रकार एवं शिक्षाविद प्रो. के.जी. सुरेश रहे ।कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुल गुरु आचार्य मनोज दीक्षित भी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

दीक्षांत समारोह के दौरान विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गई ।इस अवसर पर डॉ. अल्पना शर्मा को विद्यावाचस्पति की उपाधि माननीय राज्यपाल हरीभाऊ बागडे द्वारा प्रदान की गई। डॉ. अल्पना शर्मा ने प्रो.बबीता जैन, प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय गंगाशहर बीकानेर के निर्देशन में अपना शोध कार्य पूर्ण किया। डॉ. अल्पना शर्मा ने "भारतीय राजनीति मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भूमिका एक विश्लेषणात्मक अध्ययन" विषय पर शोध कार्य पूर्ण करने वाली भारत की प्रथम महिला बनी इस अवसर पर माननीय राज्यपाल महोदय,प्रो. के.जी. सुरेश एवं कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित जी ने इस अवसर पर उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।