{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Bikaner: गोगागेट सर्किल में तीन दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव का आगाज़

 

RNE Bikaner.

गेट सर्किल (नर्मदा रमण कुंज) स्थित श्री रेवती रमण शर्मा के मकान में इस बार जन्माष्टमी महोत्सव की जानकारी देते हुए रजनी रमण , रामावतार शर्मा ने बताया की हमारे परिवार द्वारा 1957 से पिता श्री रेवती रमण ने जन्मास्टमी की पौराणिक लीलाओ पर भगवान श्रीकृष्ण की झांकियों की शुरुआत की गई थी।

रजनी रमण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार श्री गिरिराज गोवर्धन पर केंद्रित झांकी सजाई गई है। झांकी में गिरिराज जी और हनुमान जी का संवाद , देवताओं द्वारा बैकुण्ड में विष्णु जी को आग्रह करना , वासुदेव जी द्वारा यमुना पार करना ,नंदभवन में नन्दोत्सव, चीरहरण लीला ,महारास , श्री गणेश जी द्वारा वेदों की रचना आदि अनेको लीलाएं प्रदर्शित की गई है।
रामावतार शर्मा ने बताया कि इस बार जन्माष्टमी उत्सव तीन दिवसीय महोत्सव 16 से 18 अगस्त तक मनाया जाएगा।
भक्तों के लिए 16 अगस्त को सायं 5 बजे से मध्य रात्रि तक दर्शन खुले रहेंगे ।शेष दो दिन शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक दर्शन खुले रहेंगे ।
जन्माष्टमी महोत्सव की झांकियो में विशेष सहयोग गौरांग शर्मा , श्वेतांग शर्मा , विभा शर्मा , नर्मदा शर्मा ,कमलकांता ,डॉ. अल्पना शर्मा , सुमन शर्मा आदि परिवार जनों विशेष सहयोग रहा।
शिक्षा विद डॉ अल्पना शर्मा ने सभी को जन्मास्टमी की शुभकामनाएं दी