बीकानेर में अंतरराष्ट्रीय कला संगम: इंडो-कोरिया कलाकारों का शिविर शुरू
RNE Bikaner.
धोरा इंटरनेशनल आर्ट सोसायटी बीकानेर ओर इंडो कोरिया समकालीन कलाकार समूह के संयुक्त तत्ववाधान में बीकानेर के हरासर हवेली में आज कला शिविर शुरू हुआ है जिसमे दक्षिण कोरिया ,केरला बंगलोर, दिल्ली,जयपुर के कलाकारों के साथ साथ बीकानेर के कलाकारों ने भी भाग लिया।
शिविर के समन्वय डॉ रजनीश हर्ष ने बताया कि इस शिविर का उद्घाटन यु आई टी के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता श्री महावीर रांका ओर इंडो कोरिया समकालीन कलाकार समूह के अध्यक्ष धोरा आर्ट सोसायटी की अध्यक्ष भारती आर्य कालीचरण गुप्ता विद्यसागर उपाध्याय मनोज सोलंकी द्वारा किया गया।
ये शिविर बीकानेर की कला और उसके कलाकारो को बढ़ावा देने के लिए किया गया है यहाँ का कल्चर ओर कला संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये किया गया है कालीचरण गुप्ता रश्मि खुराना महावीर स्वामी विद्यासागर उपाध्याय विनय शर्मा बीकानेर से डॉ रजनीश हर्ष, मनीष शर्मा, कमल जोशी, मोना डूडी, योगेंद्र पुरोहित, सुनील रंगा, सौरभ शर्मा आदि कलाकार इसमें भाग ले रहे है.
शिविर का मुख्य उद्देश्य कलाओं का आदान प्रदान है कि किस प्रकार से आज के समय मे देश विदेशों में कला के माध्यम में प्रयोग किये जा रहे है ओर राजस्थान राज्य के बीकानेर में इस तरह की कलाओं का समागम करने के उद्देश्य से ये शिविर आज यहाँ शुरू हुआ है।