Bikaner : गंगा सिंह विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में चित्रा बनी स्वर्ण विजेता
RNE Network.
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत आयोजित अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं 2025-26 में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा चित्रा ने स्वर्ण पदक प्राप्त करके महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन तारानगर में स्थित MJD महाविद्यालय में किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाली विभिन्न महाविद्यालयों की 19 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 19 एवं 20 सितंबर 2025 को किया गया ।महाविद्यालय की छात्रा चित्रा ने क्वार्टर फाइनल में गंगानगर को एवं फाइनल में राजकीय डूंगर महाविद्यालय को हराते हुए स्वर्ण पदक (एकल वर्ग में)प्राप्त करके संभाग स्तर पर महाविद्यालय का नाम रोशन किया । चित्रा की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ नवदीप सिंह बैंस ने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होने की बात कही। इस अवसर पर महाविद्यालय की संकाय सदस्य डॉ ऋचा मेहता टीम मैनेजर के रूप में उपस्थिति रही। खेलकूद समिति प्रभारी डॉक्टर शशि बीदावत ने चित्रा एवं उसके परिवार जनों को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। खेलकूद समिति के सभी सदस्यों ने छात्रा का उत्साह वर्धन किया