{"vars":{"id": "127470:4976"}}

स्वाधीनता दिवस से एक दिन पहले बॉर्डर पर पहुंचे सीएम भजनलाल, साथ में है केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम

 

RNE Bikaner
 

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वाधीनता दिवस से एक दिन पहले सीमावर्ती जिले बीकानेर में पहुंचे। यहां नाल एयरपोर्ट पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, राज्य के कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा सहित भाजपा के विधायकों, पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके साथ ही सीएम शर्मा केन्द्रीय मंत्री मेघवाल के साथ हैलिकॉप्टर में खाजूवाल बॉर्डर रवाना हो गए। बॉर्डर पर 96वी वाहिनी बीएसएफ की सीमा चौकी कोड़ेवाला पर सीएम शर्मा ने बीएसएफ के जवानों से संवाद किया। 

यहां जवानों से बातचीत में सीएम भजनलाल ने जवानों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामना दी। कहा, आप देश की सीमाओं के प्रहरी बीएसएफ के जांबाज जवानों के लिए बीच खुद का पाकर अत्यंत प्रसन्नता एवं गर्व की अनुभूति हो रही है। आप सेना का हरावल दस्ता है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए जवानों को बधाई देता हूं। सीमा पर होने वाले अपराधों को नाकाम करने का काम भी करते हैं। बीएसएफ दुनिया के सबसे बड़े सीमा रक्षक दलों में से एक है। बीएसएफ ने सीमावर्ती क्षेत्र में सीमा की रक्षा के साथ ही सीमावर्ती आबादी के कल्याण के लिए काम कर रहा है।

कुछ ऐसे काम है जिनको हम समाज के लिए करते हैं। इनमें स्वच्छता का अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया है इसमें भी बीएसएफ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया है। लगभग साढ़े छह लाख पौधे लगाए हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे और कनेक्टीविटी बढ़ी है।

राजस्थान सरकार सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात जवानों और उनके परिवारों को हरसंभव सुविधाएं उपलब्ध करवाने को प्रतिबद्ध हैं। आत्मनिर्भर देश के
 

जब भी मौका मिलता है बॉर्डर पर बीएसएफ और सैनिकों के बीच आता हूं। यहां के कुछ विषय है जो मेरे ध्यान में हैं उनका समाधान करने का विश्वास दिलवाता हूं।

गौतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के बीकानेर नाल एयरपोर्ट पहुंचे पर .केन्द्रीय क़ानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की अगुवाई में नाल एयरपोर्ट पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, बीकानेर पूर्व विधायक  सिद्धि कुमारी, बीकानेर पश्चिम विधायक  जेठानंद व्यास,  श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, कोलायत विधायक  अंशुमान सिंह भाटी, दशरथ सिंह शेखावत, बिजेंद्र पूनिया, श्याम पंचारिया, सुमन छाजेड़, जालम सिंह भाटी, गुमान सिंह राजपुरोहित आदि ने स्वागत किया। यहां कलक्टर नम्रता वृष्णि, एसपी कावेन्द्र सिंह सागर, राजीव शर्मा आदि मौजूद रहे।