{"vars":{"id": "127470:4976"}}

CM Bhajanlal Sharma Bikaner Visit : इतने बजे पहुंचेंगे लूणकरणसर, लोकार्पण समारोह में करेंगे शिरकत

 

RNE, BIKANER .

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को बीकानेर नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से इंदिरा गांधी मुख्य नहर (आरडी 507 गेघरा गांव के पास तहसील छत्तरगढ़) का हवाई सर्वेक्षण करते हुए लूणकरणसर के भीमसेन चौधरी राजकीय महाविद्यालय परिसर में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे। सीएम 11:50 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे, उसके बाद इंदिरा गांधी मुख्य नहर का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।इसके पश्चात  12:50 बजे लूणकरणसर स्थित भीमसेन चौधरी राजकीय महाविद्यालय के हेलीपैड पर होगी अगवानी। लगभग दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। इसके बाद ग्रामीण समस्या समाधान शिविर का अवलोकन करेंगे। इसके साथ ही बीकानेर जिले के विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण समारोह में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए, वहीं बीजेपी जुटी तैयारियों में, देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया सहित पदाधिकारियों ने लिया जायजा।