Kolayat Mela : आरती में आम लोगों को दूर रोका, विधायक-वीआईपी अगुवा!
MLA अंशुमानसिंह भाटी, जेठानंद व्यास, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के पीएस तेजाराम, भाजपा अध्यक्ष श्याम पंचारिया ने की आरती
RNE Kolayat.
कार्तिक पूर्णिमा की शाम महाआरती के साथ कपिल मुनि के धाम कोलायत में जहां मेला परवान पर चढ़ा वहीं हजारों लोग शाम को महाआरती के दर्शन करने पहुंचे। महाआरती और दीपदान में एक ओर जहां कोलायत के विधायक अंशुमानसिंह भाटी, बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास मौजूद रहे वहीं दूसरी ओर केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के पीएस तेजाराम मेघवाल, भाजपा देहात अध्यक्ष श्याम पंचारिया सहित कई भाजपा नेता शामिल हुए। इस बीच आम लोगों को इस बात का मलाल रहा कि इस बार दीपदान और महाआरती के मौके पर उनको घाट से दूरी पर रोक दिया गया। विधायक, अधिकारी व अन्य वीआईपी ही मुख्य घाट पर मौजूद रहे।
विडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें :
विधायक अंशुमान-जेठानन्द सहित ये अधिकारी हुए शामिल :
मेले के मौके पर कोलायत के विधायक अंशुमान सिंह भाटी पिछले कई दिनों से सक्रिय रहे। उन्होंने लगातार प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय कर तैयारियों की मॉनिटरिंग की। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, प्रकाश, यातायात व सफाई जैसी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया गया है। महाआरती में भी विधायक अंशुमान सिंह भाटी, विधायक जेठानंद व्यास,संभागीय आयुक्त विश्राम मीना, बीकानेर आईजी हेमंत शर्मा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक विनायक,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामकिशन आचार्य, पूर्व प्रधान जयवीर सिंह, रविन्द्र सिंह चौहान, मंगेज सिंह भाटी सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
एमएलए अंशुमानसिंह भाटी ने इस मौके पर कहा, कोलायत महातीर्थ है इसको पुष्कर से भी बेहतर तरीके से विकसित करने के लिए कृतसंकल्पित हूँ। कपिल मुनि मेला अब केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि लोक संस्कृति, सामूहिक आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक बन चुका है।प्रशासन, पंचायत समिति, पुलिस एवं जनप्रतिनिधियों के संयुक्त प्रयासों से यह मेला सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
भाजपा अध्यक्ष पंचारिया, केन्द्रीय मंत्री के पीएस तेजाराम हुए शामिल :
दूसरी ओर वार्षिक कार्तिक पूर्णिमा मेले की मुख्य आरती एवं दीपदान में देहात भाजपा अध्यक्ष श्याम पंचारिया, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के निजी सहायक तेजाराम मेघवाल शामिल हुए। भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहनलाल मेघवाल, युवा मोर्चा के महामंत्री पंकज अग्रवाल, पार्षद विनोद धवल, मंडलअध्यक्ष धर्मवीर गिरी, मुरलीधर सैन, हदा मण्डल अध्यक्ष चोरूराम पंवार, इमीलाल नैन छगन प्रजापत, सवाई सिंह राजपुरोहित, सुन्दरलाल कांतिया, जैना महाराज, भवानी पाईवाल, मुकेश ओझा, डॉ सुशील मोयल आदि भी मौजूद रहे। इस मौके पर तेजाराम मेघवाल ने कार्तिक मेले की व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय कार्यकर्ताओ का आभार जताया।
दिनभर श्रद्धालुओं का तांता :
पवित्र कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को श्रीकोलायत स्थित कपिल मुनि सरोवर पर श्रद्धा और आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। देशभर से आए श्रद्धालुओं ने सरोवर में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया तथा कपिल मुनि मंदिर में पूजा-अर्चना कर दीपदान किया। सुबह से ही घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में दीपदान किया, वहीं कपिल मुनि मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन और पूजा-पाठ का दौर चलता रहा।
पुजारी सोनू सेवग और बनवारीलाल सेवग की अगुवाई में दिनभर धार्मिक अनुष्ठान, हवन और महाआरती संपन्न हुए। संध्या के समय दीपों से सरोवर का पूरा वातावरण जगमगा उठा। श्रद्धालुओं के “हर हर कपिल मुनि” के जयघोष से सम्पूर्ण कोलायत भक्तिमय हो उठा।
खरपतवार ने किया परेशान :
लाख कोशिशों के बावजूद कोलायत के कपिल सरोवर से कमल बेल रूपी खरपतवार का सफाया नहीं हो सका। तालाब के बड़े हिस्से में यह खरपतवार होने से श्रद्धालु काफी दुखी दिखे। तालाब का सौन्दर्य भी उतना निखरकर नहीं आ सका जितना आना चाहिए।