CAB : Cricketer Adity Purohit बंगाल के रणजी संभावितों में शामिल, बीकानेर में खुशी
RNE Kolkata-Bikaner.
Cricket Association of Bengal (CAB) ने बंगाल रणजी ट्रॉफी टीम में शामिल होने वाले संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी की है। 50 खिलाड़ियों की इस सूची में जहां मोहम्मद शमी, अभिमन्यु ईश्वरन जैसे खिलाड़ी शामिल है वहीं इसमें एक खिलाड़ी आदित्य पुरोहित का नाम भी शामिल है। सूची में 15वें नंबर पर आदित्य पुरोहित का नाम होने से उसके टीम में खेलने की प्रबल संभावनाएं जताई जा रही है।
आदित्य पुरोहित इस लिस्ट में शामिल होने से बंगाल सहित राजस्थान के क्रिकेट प्रेमियों में भी खुशी दिखाई दे रही है। खुशी की वजह है आदित्य का मूल रूप से राजस्थान के बीकानेर का निवासी होना है। हालांकि चार पीढ़ियों से उनका परिवार कोलकाता में ही रह रहा है लेकिन उनका पैतृक निवास बीकानेर के पुष्करणा स्टेडियम इलाके में है।
कौन है आदित्य पुरोहित:
आदित्य पुरोहित की बंगाल क्रिकेट में खब्बू बल्लेबाज के रूप में पहचान है। स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। सौरव गांगुली भी उनकी तारीफ कर चुके हैं। उनका मूल परिवार बीकानेर में पुष्करणा स्टेडियम के पास है लेकिन सालों से बंगाल में ही रहते हैं। बसंत नारायण पुरोहित के बेटे आदित्य की ननिहाल छबीली घाटी स्थित नरोत्तम राव व्यास परिवार में हैं। ऐसे में आदित्य के सलेक्शन पर बीकानेर के कई परिवारों में खुशियां मनाई गई। आदित्य के नाना भगवानदास, विजयनृसिंहम, हरिकिशन, मामा नमामीशंकर, विजयशंकर, कपिल, गोपाल, गिरिराज, वेंकट व्यास आदि ने इसे परिवार के लिए बड़ी खुशी का दिन बताया है।