Rail Accident Bikaner : जोड़बीड़ में रेलवे ट्रेक के पास मिला युवक का शव, ट्रेन की चपेट में आने की आशंका
Updated: Nov 20, 2025, 12:11 IST
RNE Bikaner.
बीकानेर में एक बार फिर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक युवक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। शव PBM Hospital की मोर्चरी में रखा गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह जोड़बीड़ स्थित भैरूंजी मंदिर रोड पर रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात युवक मृत अवस्था में मिला है। अंदेशा है कि ट्रेन की चपेट से आने से मौत हुई है।
विडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें :
सूचना मिलने पर गंगाशहर थाना की टीम मौके पर पहुंची। मौका मुआयना कर सेवादारों की मदद से शव को पीबीएम हॉस्पिटल पहुंचाया। सेवादारों में ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के सोयब, मो जुनैद ख़ान व राजकुमार खड़गावत, हाजी जाकिर, हाजी नसीम, सोयेब भाई मलंग बाबा आदि शामिल रहे।