डॉ. विजयलक्ष्मी व्यास ने किया अभि क्रिएशन प्रतिष्ठान का उद्घाटन
Oct 2, 2025, 16:42 IST
RNE BIKANER.
आज गोगागेट के पास नए प्रतिष्ठान अभि क्रिएशन का उद्घाटन डॉ विजयलक्ष्मी व्यास द्वारा किया गया प्रतिष्ठान की प्रोपराइटर अर्चना थानवी ने बताया की हमारे यहा लेडीज सूट कॉटसेट बेड सीट और आर्टिफिशियल ज्वैलरी की वैरियटी उपलबध रहेगी ।इस मौके पर डॉ पंकज थानवी,ऋतुराज थानवी,अजय कुमार व्यास,रवि पुरहित,कवि पुरहित,घनश्याम सिंह आचार्य,नीलम,सीला पुरहित,पूर्णिमा थानवी,कृष्णा थानवी, ऋषिराज थानवी और गणमान्य लोग उपस्थित थे ।