नाट्य कृति ‘अम्मा और अन्य नाटक’ का लोकार्पण, विजय कुमार शर्मा की नाट्य कृति का नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में होगा लोकार्पण
Jan 11, 2026, 08:40 IST
RNE Bikaner.
सोशल प्रोग्रेसिव सोसायटी व गूंज कला एवं संस्कृति संस्थान की तरफ से आज रविवार को सुबह 11 बजे नरेंद्र सिंह ओडिटोरिम में विजय कुमार शर्मा लिखित नाट्य कृति ' अम्मा और अन्य नाटक ' का लोकार्पण समारोह आयोजित होगा।
सोशल प्रोग्रेसिव सोसायटी के अध्यक्ष नदीम अहमद नदीम ने बताया कि इस लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता रंगकर्मी, पत्रकार, साहित्यकार मधु आचार्य ' आशावादी ' करेंगे तथा मुख्य अतिथि नाट्यकर्मी, संगीतकार लक्ष्मीनारायण सोनी होंगे। कैलाश भारद्वाज विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। नाट्य कृति पर पत्रवाचन दयानन्द शर्मा करेंगे।