पर्यावरण हितैषी गणेशोत्सव: बीकानेर में क्ले निर्मित गणेश प्रतिमा को लगाया छप्पन भोग
Sep 5, 2025, 21:44 IST
RNE BIKANER
भाजपा नेता डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य के गवर्नमेंट प्रेस रोड़ स्थित निवास स्थान पर आयोजित हो रहे गणेशोत्सव आयोजनों के अंतर्गत शुक्रवार को श्री गणेश भगवान की विशेष पूजा अर्चना और श्रृंगार के साथ बप्पा को छप्पन भोग अर्पित किया गया।
गौरतलब है कि डॉ. आचार्य के निवास पर प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी अहमदाबाद से मंगवाई गई क्ले निर्मित इको फ्रेंडली बाल गणेश प्रतिमा की धूमधाम से स्थापना के साथ ही गणेशोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
बड़ी संख्या में मौहल्लेवासियों और परिजनों की उपस्थिति में धूमधाम के साथ आयोजित हुए इस छप्पन भोग आयोजन में श्री गणेश भगवान को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग अर्पित कर देश, प्रदेश और शहर में सभी की सुख-समृद्धि और स्वस्थ रहने की मंगलकामना की गई।
वरिष्ठ शिक्षक नेता रवि आचार्य और मनीष आचार्य ने बताया कि शनिवार को अनन्त चतुर्दशी के अवसर पर पूर्ण विधि विधान के साथ इको फ्रेंडली गणपति प्रतिमा का घर के आगे चौक में ही विसर्जन किया जाएगा।
शुक्रवार को छप्पन भोग आयोजन के दौरान वरिष्ठ शिक्षक नेता रवि आचार्य, जयन्त, मनीष, गवरा, वीणा, अदिति, दृष्टि, सोमांशु, आदित्य, ऋषभ, इंद्रकांता मोहता, सुनील बोड़ा,नवनीत, सतीश, विमलेश, अंजू, राखी, पुष्पा, स्वप्निल, मोहित शर्मा, जगदीश, रामदेव, लोकेश, रमेश गौड़, निर्मला, ललिता,हिमांगी, रविन्द्र गुप्ता इत्यादि भक्तगण उपस्थित रहे।