{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Bikaner Railway : बीकानेर डिवीजन रेलवे की श्रमिक सहकारी बैंक में डायरेक्टर के खाली पद पर हो रहे चुनाव

 

RNE Bikaner.
 

बीकानेर डिवीजन रेलवे में दो ब्रांच के कर्मचारी मिलकर अपना एक प्रतिनिधि चुनने के लिए आज वोटिंग कर रहे हैं। दरअसल यह रेलवे श्रमिक सहकारी बैंक में डायरेक्टर के एक खाली पद के लिए चुनाव हो रहा है। इस चुनाव में रेलवे की सिग्नल एंड टेलीकॉम तथा ऑपरेटिंग ब्रांच के ऐसे कर्मचारी मतदान कर रहे हैं जो श्रमिक सहकारी बैंक के सदस्य हैं।

मेजर पूर्णसिंह सर्किल के पास स्थित रेलवे ऑफिसर्स क्लब में जहां वोटिंग हो रही है वहीं क्लब के बाहर सभी दावेदारों के बूथ लगे हैं। वे अपने-अपने समर्थकों के साथ यहां बैठे वोटिंग प्रतिशत बढ़वाने मंे सहयोग कर रहे हैं। माहौल पूरी तरह चुनावी लग रहा है।
 

हालांकि रेलवे श्रमिक सहकारी बैंक में डायरेक्टर का यह चुनाव महज उस एक पद के लिए हैं जो फिलहाल खाली है। इस पद के लिए सिग्नल एंड टेलीकॉम और ऑपरेटिंग ब्रांच के सदस्य प्रतिनिधि चुन रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इसके लिए कुल 470 सदस्य मतदान के लिए पात्र हैं। जो चार प्रत्याशी मैदान में हैं उनमें इकलौती महिला प्रत्याशी पाना चौधरी, धनेशकुमार मीना, गजेसिंह सांखला, बजरंगलाल चौधरी शामिल हैं। सुबह आठ बजे शुरू हुई वोटिंग चार बजे तक चलेगी। इसके बाद गिनती कर नतीजे घोषित किए जाएंगे।