{"vars":{"id": "127470:4976"}}

MGSU के सहायक प्रोफेसर फौजा सिंह ने कंप्यूटर विज्ञान विषय में पीएच.डी. उपाधि प्राप्त की

 

RNE BIKANER.

महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के कंप्यूटर विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर फौजा सिंह ने कंप्यूटर विज्ञान विषय में अपनी पीएच.डी. उपाधि सफलतापूर्वक प्राप्त की है।

उनका शोध विषय “डीप लर्निंग विधियों का उपयोग करके प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण के साथ एंड्रॉयड ऐप्स समीक्षाओं का सेंटीमेंट विश्लेषण” विश्वविद्यालय में उभरते कृत्रिम बुद्धिमत्ता एवं प्राकृतिक भाषा संसाधन क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान प्रस्तुत करता है।
शोध में मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग तथा ट्रांसफॉर्मर मॉडल्स के माध्यम से एंड्रॉयड उपयोगकर्ताओं की समीक्षाओं का उच्च-स्तरीय भाव विश्लेषण किया गया, जो उद्योग एवं अकादमिक जगत दोनों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।
यह शोध कार्य डॉ. विशाल कुमार गोड़, सहायक आचार्य, इंजीनियरिंग कॉलेज, बीकानेर के निर्देशन में संपन्न हुआ। विश्वविद्यालय प्रशासन, विभागीय सहयोगियों एवं शोध समुदाय ने फौजा सिंह को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।