{"vars":{"id": "127470:4976"}}

बीकानेर में पहली बार मकर संक्रांति पर पतंग उत्सव, सीएम के निर्देश पर बीकानेर में भी पतंग उत्सव मनेगा

 

RNE Bikaner.

बीकानेर में आमतौर पर पतंग उड़ाने की परंपरा बीकानेर स्थापना दिवस आखाबीज व आखातीज पर है। मकर संक्रांति पर जयपुर आदि में पतंगबाजी होती है, बीकानेर में नहीं। मगर इस बार बीकानेर में भी आज पतंगबाजी होगी। 
 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर इस बार समस्त संभाग मुख्यालयों व माउंट आबू, जैसलमेर में पतंग उत्सव का आयोजन आज मनाया जा रहा है। इस आयोजन के लिए जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने पर्यटन विभाग के उप निदेशक महेश व्यास को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
 

उप निदेशक व्यास के अनुसार आज बुधवार मकर संक्रांति के अवसर पर सुबह 10 बजे रायसर के धोरों पर पतंगबाजी का आयोजन होगा। इस दौरान पारंपरिक वेशभूषा में सजे धजे रौबीले तथा स्तानीय नागरिक इस पतंग उत्सव में भागीदारी करेंगे।