{"vars":{"id": "127470:4976"}}

स्वर्गीय पंडित ग्वाल दास व विमला देवी व्यास की याद में कार्तिक माह में निशुल्क तुलसी वितरण कार्यक्रम

 

RNE Network.

हर साल की भांति इस साल भी  स्वर्गीय पंडित ग्वाल दास जी व्यास पत्नी स्वर्गीय विमला देवी व्यास की याद में हर साल कार्तिक माह में जिया भवन परिवार की तरफ से निशुल्क तुलसी वितरण किया जाता है उदय व्यास ने बताया स्वर्गीय पंडित ग्वाल दास जी व्यास और उनकी पत्नी स्वर्गीय विमला देवी व्यास की याद में हर साल की भांति इस साल भी उनके बड़े भाई स्वर्गीय भगवान दास जी व्यास की याद में भी इस साल भी 1001 निशुल्क तुलसी पौधा वितरण माननीय डॉक्टर बीडी कल्ला साहब और डॉक्टर राहुल हर्ष जी के कर कमलों द्वारा महिलाओं को तुलसी पौधा वितरण किया 
 

कल्ला जी ने तुलसी पौधे की धार्मिक गाथा के बारे में बताया और इस नेक कार्य को सराहा साथ ही इस पौधे की देख भाल करने के लिए अनुरोध किया डॉक्टर राहुल हर्ष ने कहा तुलसी का मेडिशियन के रूप में बहुत महत्व है हर घर में तुलसी का पौधा होना चाहिए यह निवेदन किया 

इस नेक अवसर पर मोहल्ले के गणमानीय व्यक्तित्व आशानंद जी व्यास ,शिवकुमार जी व्यास ,देवानंद व्यास ,लाली बोहरा ,आयुष व्यास गणेश कुमार रंगा,हर्षिता व्यास ,उर्वशी ,नंदिनी ,पुष्पा व्यास ,गायत्री व्यास ,राजू व्यास ,उषा व्यास ,पार्वती व्यास और समस्त मोहल्लेवासी इस अवसर पर शामिल हुए

हर साल की भांति इस साल भी  स्वर्गीय पंडित ग्वाल दास जी व्यास पत्नी स्वर्गीय विमला देवी व्यास की याद में हर साल कार्तिक माह में जिया भवन परिवार की तरफ से निशुल्क तुलसी वितरण किया जाता है उदय व्यास ने बताया स्वर्गीय पंडित ग्वाल दास जी व्यास और उनकी पत्नी स्वर्गीय विमला देवी व्यास की याद में हर साल की भांति इस साल भी उनके बड़े भाई स्वर्गीय भगवान दास जी व्यास की याद में भी इस साल भी 1001 निशुल्क तुलसी पौधा वितरण माननीय डॉक्टर बीडी कल्ला साहब और डॉक्टर राहुल हर्ष जी के कर कमलों द्वारा महिलाओं को तुलसी पौधा वितरण किया 
 

कल्ला जी ने तुलसी पौधे की धार्मिक गाथा के बारे में बताया और इस नेक कार्य को सराहा साथ ही इस पौधे की देख भाल करने के लिए अनुरोध किया डॉक्टर राहुल हर्ष ने कहा तुलसी का मेडिशियन के रूप में बहुत महत्व है हर घर में तुलसी का पौधा होना चाहिए यह निवेदन किया 

इस नेक अवसर पर मोहल्ले के गणमानीय व्यक्तित्व आशानंद जी व्यास ,शिवकुमार जी व्यास ,देवानंद व्यास ,लाली बोहरा ,आयुष व्यास गणेश कुमार रंगा,हर्षिता व्यास ,उर्वशी ,नंदिनी ,पुष्पा व्यास ,गायत्री व्यास ,राजू व्यास ,उषा व्यास ,पार्वती व्यास और समस्त मोहल्लेवासी इस अवसर पर शामिल हुए