PBM Hospital : चर्मरोग विभागाध्यक्ष डा.घीया ने पीबीएम हॉस्पिटल सुपरिंटेंडेंट पद पर ज्वाइन किया, बधाई देने वालों का तांता!
RNE Bikaner.
राजस्थान सरकार ने बीकानेर संभाग मुख्यालय स्थित एसपी मेडिकल कॉलेज से जुड़े पीबीएम हॉस्पिटल में सुपरिंटेंडेंट का कार्यभार चर्मरोग विभागाध्यक्ष डा.बी.सी.घीया को सौंपा है। इस आदेश के बाद शुक्रवार सुबह डा.घीया ने इस पद पर ज्वाइन कर लिया। ज्वाइनिंग के साथ ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा.सुरेन्द्र वर्मा, चर्मरोग विभाग के सीनियर प्रोफेसर डा.आर.डी.मेहता, मेडिसिन विभाग के सीनियर प्रोफेसर डा.संजय कोचर, रमेश देवड़ा, ताहिर हुसैन, सुरेन्द्र स्वामी सहित डॉक्टर, कर्मचारी, पत्रकार एवं विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई दी।
इस मौके पर डा.घीया ने कहा, मैं अपना श्रेष्ठ अपनी पहल से देने का पूरा प्रयास करूंगा। पीबीएम हॉस्पिटल में प्रशासनिक काम पूरी तरह टीम वर्क है। इसमें कर्मचारी, डॉक्टर, नर्सेज, टैक्नीशियन सहित आम लोगों, मरीजों के रिश्तेदारों तक के सहयोग की जरूरत होती है। उम्मीद है सबका पूरा सहयोग रहेगा और इसी सहयोग के बूते हम मरीजों के हित में बेहतर काम कर सकेंगे।
डा.बी.सी.घीया वर्तमान में सीनियर प्रोफेसर एवं चर्मरोग विभागाध्यक्ष हैं। उन्हें सरकार ने आगामी आदेश तक सुपरिंटेंडेंट पद का कार्यभार भी सौंपा है। पिछले कुछ समय से इस पद का कार्यभार मेडिसिन विभागाध्यक्ष डा.सुरेन्द्र वर्मा के पास था। सरकार ने उन्हें मेडिकल कॉलेज प्राचार्य पद का जिम्मा सौंपा है। ऐसे में डा.वर्मा की जगह अब डा.घीया सुपरिंटेंडेंट रहेंगे। हालांकि राजस्थान में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य और हॉस्पिटल सुपरिंटेंडेंट के पद होने वाले इंटरव्यू और उनका नतीजा आना अभी बाकी है। प्रदेश के कई कॉलेजों-हॉस्पिटलों में कार्यवाहक प्राचार्य एवं अधीक्षक ही काम देख रहे हैं। इसी कड़ी में बीकानेर के एसपी मेडिकल कॉलेज में भी डा.वर्मा को प्राचार्य एवं डा.घीया को सुपरिंटेंडेंट पद पर आगामी आदेश तक काम करने का जिम्मा दिया गया है।