{"vars":{"id": "127470:4976"}}

बीकानेर में आज होगी हिंदी फिल्म ‘खोज’ की स्क्रीनिंग

 

RNE Bikaner.

हिन्दी फीचर फिल्म खोज की स्क्रीनिंग आज शाम 6 बजे टाउन हॉल में आयोजित होगी। आयोजन प्रभारी प्रियांशु सोनी ने बताया कि इस फ़िल्म के निर्माता प्रदीप चोपड़ा हैं तथा इसका निर्देशन बंगाल के प्रसिद्ध निर्देशक सुवेन्दु घोष ने किया है। आइलीड फिल्म्स के बैनर तले बनी लगभग एक घण्टा चालीस मिनट अवधि की इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में भी प्रदीप चोपड़ा हैं। साथ ही बीकानेर के युवा रंग अभिनेता राहुल चावला ने भी फ़िल्म में अभिनय किया है। मर्डर मिस्ट्री पर बनी इस फ़िल्म की शूटिंग कोलकाता, मुम्बई और बीकानेर में की गई थी। 

कोलकाता में रहने वाले और बीकानेर में ही जन्मे फ़िल्म के निर्माता प्रदीप चोपड़ा ने जानकारी दी कि यह एक सीक्वेंस फ़िल्म है तथा इसके अगले भाग की शूटिंग बीकानेर में ही की जाएगी जिसमें सभी कलाकार बीकानेर के रंगकर्मी ही होंगे।