{"vars":{"id": "127470:4976"}}

खेल के मैदान में डूंगर कॉलेज की बेटियों ने लहराया परचम, बैडमिंटन में चैम्पियनशिप और स्वर्ण पदक हासिल

 

RNE BIKANER.

 महाराजा गंगासिंह विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित अन्तर विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025 में बेडमिंटन महिला वर्ग प्रतियोगिता तारा नगर चूरू में आयोजित किया गया ।

जिसमें 19 टीमों ने हिस्सा लिया एवं 32 खिलाड़ियों ने एकल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर की टीम महिला वर्ग में विजेता रही। और चैम्पियशिप जीती और डूंगर महाविद्यालय की छात्रा वंशिका आचार्य और योगिता पुरोहित ने चैम्पियनशिप के साथ एकल प्रतियोगिता में द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया
 शारीरिक शिक्षक एवं खेल निदेशक कृष्णचन्द पुरोहित ने बताया कि राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर की छात्राओं ने चैम्पियनशिप में वंशिका आचार्य, योगिता पुरोहित, कलावती कस्वा, प्रियांशी पारीक ने स्वर्ण पदक हासिल किया। 
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने खिलाड़ियों का सम्मान किया और स्वर्ण पदक पहनाकर मोमेन्टो देकर पुष्पगुच्छ देकर आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमारी बेटियों ने कॉलेज का नाम रोशन किया है खेल, कला, शिक्षा, साहित्य, संस्कृति आदि में सामाजिक कार्यों में और खेल के क्षेत्र में बेटियां हमेशा अग्रणी रही है ।
आज के समय में भारत की बेटियां चांद पर पहुंच गई है। छात्राओं की लगन एवं ऐकाग्रता से यह साबित होता है कि कॉलेज की छात्राओं ने खेल के मैदान में ताकत और लगन से मैदान जीतकर चैम्पियनशिप गोल्ड कप चमचमाती ट्राफी जीती है।
 मैं और मेरा कॉलेज परिवार इनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हॅू।
इस अवसर पर प्रोफेसर नरेन्द्र नाथ और डॉ. रोहिताश चौधरी ने बताया कि खेल जीवन का आधार है ।
खेल खेलने से मानसिक तनाव में शान्ति मिलती है और शारीरिक ताकत भी मिलती है। इसी अवसर पर डॉ. सतीश गुप्ता एवं प्रोफेसर विक्रमजीत सिंह ने बताया कि खेल एक कला भी है, कला से दिमाग और दिमाग से हदृय का विकास होता है जिससे व्यक्ति के जीवन का संचालन होता है। 
इस अवसर पर डॉ. संदीप यादव, डॉ. श्यामा अग्रवाल, कृष्णचन्द पुरोहित, डॉ. एम.बी. शर्मा, वरिष्ठ लेखाकार शिवदत व्यास, डॉ. हंसराज देवड़ा, राजेश सुथार, ज्ञानोदय स्वामी, यश भार्गव आदि उपस्थित रहे।