जय पूनरासर धाम : कुंडिया गांव में लगातार 39वें साल हर्ष सेवा समिति देगी प्रसादी सेवा
RNE Bikaner.
"बोल पूनरासर बाबे की जय" के जयकारे लगाते हुए भक्तगण आज श्री पूनरासर हनुमान जी के दर्शन के लिये रवाना होंगे उसी के साथ बाबा के भक्तों की सेवा के लिए सेवादार मंडल भी इस पुण्य की गंगा में डुबकी लगाएंगे। उसी क्रम में 39 वर्षों से लगातार बाबा के भक्तों की सेवा के लिए तत्पर श्री पूनरासर हर्ष सेवा समिति ने भी रवानगी ले ली है। सेवा समिति द्वारा गांव कुंडिया में चाय, दूध, ठंडा पानी, भोजन और मेडिकल की व्यवस्था की गई है जिससे पदयात्रियों को कुछ राहत पहुंचेगी।
इन कंधों पर रहेगा सेवा का जिम्मा :
पदयात्रियों की सेवा के लिए समिति के मनमोहन हर्ष, विजयशंकर हर्ष, विजयकुमार हर्ष, महेश कुमार व्यास, श्यामसुंदर हर्ष, रामदेव देरासरी (घाघा महाराज), महाराजा, शिवकुमार हर्ष, छोटूलाल हर्ष, शिवलाल हर्ष, रवींद्र हर्ष, कपिल हर्ष, अनंतकुमार हर्ष, मदन हर्ष, धीरेंद्र हर्ष सहित अन्य सेवादार उपस्थित रहेंगे।