बाल श्रम की रोकथाम हेतु कोलायत के खनन क्षेत्रों में संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
RNE KOLAYAT.
आज दिनाक 10-9-25 को संयुक्त टीम जिसमे श्रम विभाग से श्रम निरीक्षक रवि मीणा, बाल कल्याण समिति बीकानेर से जनमेजय व्यास , मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ट से रामनिवास व राजस्थान महिला कल्याण मंडल जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन से जिला समनवयक अमित कुमार आदि द्वारा कोलायत खनन क्षेत्र मे बाल श्रम कार्यवाही हेतु औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दोरान अलग अलग खनन क्षेत्रों मे बाल श्रम तो नही करवाया जा रहा है की जाँच की गई। श्रम निरीक्षक रवि मीणा द्वारा बताया गया के खनन क्षेत्र मे आज संयुक्त टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया है व इन खनन क्षेत्रो मे बाल श्रम व बाल बंधुआ मजदूरी तो नही करवाई जा रही है, की जाँच की गई। टीम द्वारा खनन क्षेत्रों मे कार्यरत मजदूरों व स्थानीय लोगों से बात कर के स्थिति का जायजा लिया। बाल कल्याण समिति सदस्य( न्याय पीठ) जनमेजय व्यास द्वारा कार्रारत मजदूरों से वार्ता की गई व बच्चो को नियमित रूप से विधालय भेजने हेतु व छोटे बच्चो से कार्य ना कराने हेतु समझाइश की गई। मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ से रामनिवास व राजस्थान महिला कल्याण मण्डल से अमित कुमार द्वारा बाल श्रम से संबन्धित कानूनों व सजा के प्रावधानों से सभी को अवगत करवाया गया। टीम द्वारा भविष्य मे नियमित रूप से इस प्रकार के औचक निरीक्षण व संबन्धित कानूनों का प्रचार प्रसार व जागरुकता प्रोग्राम नियमित रूप से किए जाते रहेंगे।