{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Bikaner : महिलाओं में वित्तीय जागरूकता के लिए व्याख्यानमाला का आयोजन

 

RNE Bikaner.

राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में महिलाओं में वित्तीय जागरूकता उत्पन्न करने हेतु व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एस.बी.आई. बैंक सार्दुलगंज इकाई के प्रबंधक श्री महेंद्र मीणा ने अपने वक्तव्य में स्टार्ट - अप्स लोन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की । 

एसबीआई बैंक के  रिलेशनशिप प्रबंधक प्रवीण वैष्णव ने ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग और कृषि से संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर कोमल मुदगल अधिशासी प्रबंधक एसबीआई ,सादुल गंज ब्रांच,ने छात्राओं को आत्मविश्वास के साथ स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसी कार्यशाला में महाविद्यालय के ही संकाय सदस्य डॉ. ललित कुमार वर्मा ने स्वयं सहायता समूह ,सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग तथा अन्य कौशल आधारित उद्योगों के बारे में विस्तृत जानकारी उपस्थित छात्राओं को प्रदान की ।उन्होंने छात्राओं से कहा कि आप आत्मविश्वास के साथ स्वयं के स्टार्टअप को प्रारंभ कर स्वयं अन्य महिलाओं के लिए रोजगार सृजक बन सकती है ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.राजेंद्र पुरोहित द्वारा ने कहा कि छात्राओं के आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने पर परिवार सशक्त होगा और परिवार से समाज एवं समाज से राष्ट्र सशक्त होगा । उन्होंने छात्राओं को आर्थिक पहलुओं के प्रति जागरूक रहकर आत्मनिर्भर बनने  की दिशा में कदम बढ़ाने को कहा । महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका प्रोफेसर सोनू शिवा ने छात्राओं को अपने साथ अपने घर की महिलाओं को भी आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने हेतु कहा है ।कार्यक्रम का संचालन  डॉ. सुषमा शर्मा सोनी ने किया और कार्यक्रम के प्रारंभ में उन्होंने महिला प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान करते हुए मुख्य वक्ताओं का परिचय करवाया। महाविद्यालय की डॉ. पूजा कस्वां ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रोफेसर अनिला पुरोहित, प्रोफेसर सुरुचि गुप्ता, प्रोफेसर प्रेरणा महेश्वरी, डॉ. सुनीता गोयल,  डॉ. उषा लामरोर,डॉ. सुमन चौधरी आदि सम्मिलित हुए ।