स्याऊ बाबा गोचर में निर्माण रोकने की मांग पर ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी
Sep 16, 2025, 21:37 IST
RNE BIKANER.
श्री स्याऊ बाबा नवयुवक मंडल के बैनर तले एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को बीकानेर कलेक्ट्रेट पहुंचा और कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर गोचर में निर्माण रोकने की मांग उठाई। चेतावनी दी, निर्माण नहीं रोका गया तो अनिश्चितकालीन धरना देंगे, प्रदर्शन करेंगे।
प्रदर्शनकारियों का कहना है, जैसलमेर हाई वे NH15 पर बीकानेर युनिवर्सिटी से करीब 500 मीटर दूर स्थित सुरदासाणी पुरोहित के पूर्वज स्याउ बाबा का करीब 400 वर्षों से अधिक पुराना मंदिर है। उक्त स्थान पर गोचर के भू माग पर तारबंदी करके गोचर के बड़े भूभाग पर नियम विरुद्ध स्थायी निर्माण करवाया गया है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा, श्री स्याऊ बाबा नवयुवक मण्डल सेवा समिति द्वारा इस ऐतिहासिक सामाजिक धरोहर को बचाने के लिए और गोचर भूमि पर अनाधिकृत निर्माण हटवाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। पूर्व में भी कब्जेधारियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रशासन को अवगत करवाया मगर आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है ।
ऐसे में आज जिला कलेक्टर नम्रता, एसडीएम महिमा को कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। प्रशासन ने कार्यवाही को लेकर ठोस आश्वासन दिया है। संगठन ने जिला प्रशासन को समस्या से अवगत करवाते हुए सात दिन का अल्टीमेटम दिया है। कहा है, सात दिन में जिला प्रशासन कोई भी कार्यवाही नहीं करता है तो संगठन के सभी लोग जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के आगे अनिश्चित कालीन धरना और आमरण अनशन पर बैठेंगे। इस दौरान एडवोकेट बृजमोहन, पंडित मुनेश, पंडित मिलन, रमेश पुरोहित, गिरधारी सुरा, कैलाश पुरोहित, पंडित गौरीशंकर, राजा बाबू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।