{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Bikaner : जनकवि बावरा की दसवीं पुण्यतिथि, जनकवि बुलाकी दास बावरा की स्मृति में ‘स्मरण’ कार्यक्रम आयोजित

 

RNE BIkaner.

जनकवि बुलाकी दास बावरा की दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर हिंदी विश्व भारतीय अनुसंधान परिषद की ओर से महारानी सुदर्शन कला दीर्घा में 'स्मरण' कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए वरिष्ठ साहित्यकार बुलाकी शर्मा ने कहा की बुलाकी दास बावरा प्रतिरोध और सामाजिक चेतना के सशक्त कवि थे। उन्होंने कहा कि उनके दौर के समकालीन लगभग सभी कवियों ने  बावरा जी के काव्य यात्रा के महत्वपूर्ण चरणों को रेखांकित किया है।

इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार श्री मधु आचार्य आशावादी ने कहा कि बुलाकी दास बावरा की काव्य सृजन को यदि गहराई से देखा जाए तो हम उन्हें लोक का कवि पाते हैं। बावरा जी का काव्य निच्छल, निर्गुण भाव वाला रहा। वे सच को स्पष्टतया कहने का जज़्बा रखते थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ आलोचक और मूर्धन्य साहित्यकार डॉ उमाकांत गुप्त ने कहा कि बुलाकी दास बावरा के काव्य में जीवन के लगभग सभी रंगों को हम देख सकते हैं। जहां एक और श्रृंगार के गीत है तो वहीं दूसरी ओर प्रतिरोध की कविताएं भी हैं । कार्यक्रम का संचालन करते हुए साहित्यकार नगेन्द्र नारायण किराडू ने बुलाकीदास बावरा के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के आरंभ में आत्माराम भाटी ने स्वागत उद्बोधन दिया एवं हिंदी विश्व भारतीय अनुसंधान परिषद की ओर से डॉ मोहम्मद फारुख चौहान ने आभार ज्ञापित किया। 

कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय बुलाकी दास बावरा के सुपुत्र साहित्यकार संजय पुरोहित ने उनके कालजयी राजस्थानी गीत "पनिहारी" की सस्वर प्रस्तुति दी। 

इस मौके पर बीकानेर के कला साहित्य संस्कृति से जुड़े अनेक गणमान्य जन सर्व श्री विद्यासागर आचार्य, नंदकिशोर सोलंकी, डाॅ.अजय जोशी,राजाराम स्वर्णकार, राजेन्द्र जोशी ,डाॅ.हरिशंकर आचार्य, कमल रंगा, डाॅ.गौरीशंकर प्रजापत, डाॅ.असित गोस्वामी, नवल व्यास, नदीम अहमद नदीम, डाॅ.वंदना आचार्य, इन्द्रा व्यास, डाॅ.विजय शंकर आचार्य, डाॅ.चन्द्रशेखर श्रीमाली, डाॅ.चेतना आचार्य, प्रेम नारायण व्यास, राम सहाय हर्ष, गोविंद जोशी,डाॅ.श्रीकृष्ण बिश्नोई, अविनाश व्यास, इसरार हसन कादरी,हेमंत उज्जवल, बीरबल राम.भागीरथ सिंह, बसंत हजरती, मुनीन्द्र अग्निहोत्री, संजय जनागल, अरुण व्यास, अशोक रंगा,दीपक स्वामी, गंगा विशन विश्नोई ,योगेंद्र पुरोहित, डाॅ.नमामी शंकर आचार्य, मनीष जोशी,अहमद हारुन कादरी, कासिम बीकानेरी, रवि शुक्ल, इरशाद अजीज, मुन्नीराम, अभिषेक आचार्य, कमल किशोर पारीक, एस.एन.आचार्य की गरिमामय उपस्थित रही।