{"vars":{"id": "127470:4976"}}

MLA जेठानंद ने  BDA कमिश्नर को कहा,गुणवत्ता से नहीं हो समझौता

 

RNE Bikaner.
 

बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने कोठारी हॉस्पिटल से पुलिस लाइन के बीच निर्माणाधीन नाले के कार्य का निरीक्षण किया। प्राथमिक तौर पर निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्री गुणवत्तापूर्ण प्रतीत नहीं होने के कारण उन्होंने बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त अपर्णा गुप्ता तथा अधिशासी अभियंता वंदना शर्मा को दूरभाष पर इसकी जानकारी दी और निर्माण सामग्री में गुणवत्ता में विशेष ध्यान रखना की निर्देश दिए। 

MLA जेठानंद ने कहा कि बीडीए के तकनीकी अधिकारी समय-समय पर इसकी मॉनिटरिंग करें तथा सुनिश्चित करें कि निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को लेकर किसी प्रकार का समझौता नहीं हो। 
उन्होंने कहा कि यह कार्य पूर्ण होने से बड़ी संख्या में शहर वासियों को राहत मिलेगी।