किसान केसरी डूडी की तबीयत पूछने सांसद राहुल आये, चूरू सांसद राहुल कस्वां ने परिजनों से मुलाकात कर हाल जाने
Sep 27, 2025, 09:26 IST
RNE Network.
किसान केसरी व पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के स्वास्थ्य का हाल जानने पूरे प्रदेश से उनके परिचित, मित्र व समर्थक बीकानेर पहुंच रहे है। डूडी का अब तक दिल्ली में ही इलाज चल रहा था, अब उनको बीकानेर लाया गया है।
कल डूडी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने चूरू के सांसद राहुल कस्वां बीकानेर आये और उनके निवास पर गये। कस्वां ने डूडी की धर्मपत्नी नोखा विधायक सुशीला डूडी व अन्य परिजनों से डूडी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। वे कई देर तक डूडी के निवास पर रहे। उन्होंने डूडी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। चूरू सांसद राहुल कस्वां के साथ देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिसनाराम सियाग भी थे।