Bikaner : गोगा गेट सर्किल" नर्मदा रमण कुंज" स्थित तीन दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव के तहत मनाया गया नंदोत्सव
RNE Bikaner.
गोगा गेट सर्किल" नर्मदा रमण कुंज" स्थित श्री रेवती रमण शर्मा का के मकान में 16 अगस्त से 18 अगस्त तक चल रहे जन्माष्टमी महोत्सव में नंदोत्सव मनाया गया। इसकी जानकारी रजनी रमण शर्मा ने व रामावतार शर्मा ने देते हुए बताया कि हमारे परिवार द्वारा 1957 से पिता श्री रेवती रमण शर्मा ने जन्माष्टमी की पौराणिक लीलाओं पर भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं की झांकियां शुरुआत बीकानेर में की।
रजनी रमण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार श्री गिरिराज गोवर्धन पर केंद्रित झांकी सजाई गई है ।झांकी में गिरिराज जी और हनुमान जी का संवाद, देवताओं द्वारा बैकुंठ में विष्णु जी को आग्रह करना, वसुदेव जी द्वारा यमुना पार करना, नंद भवन में आनंद उत्सव, चीर हरण लीला, महाराज ,श्री गणेश जी द्वारा वेदों की रचना आदि अनेक लीलाएं प्रदर्शित की गई है।
रामावतार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज तीन दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव के तहत आज नंदोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सैकड़ो दर्शनार्थियों ने नंदोत्सव में भाग लिया ।भगवान श्री कृष्ण की झांकियों का दर्शन करके भक्त भावविभोर हो गए और कहा कि आपने हमें घर बैठे ही मथुरा वृंदावन के दर्शन करवा दिए।
103 वर्षीय श्रीमती नर्मदा देवी ने सभी भक्तों को जन्माष्टमी की बधाइयां व प्रसाद आशीर्वाद स्वरूप दिया और हमारे सनातन धर्म की परंपरा व संस्कृति को सदैव बनाए रखने की अपील की। श्रीमती नर्मदा देवी से दर्शनार्थियों ने आशीर्वाद प्राप्त किया।
जन्माष्टमी महोत्सव की झांकियां को कई दिनों के कठिन परिश्रम कर झांकियों को संजीव व मनमोहक बनाने में विशेष सहयोग गौरांग शर्मा, श्वेतांग शर्मा, कमलकांता, सुमनकांता शर्मा डॉ. अल्पना शर्मा आदि सभी परिवारजनों का भरपूर सहयोग रहा। शिक्षाविद डॉ. अल्पना शर्मा व रामावतार शर्मा ने सभी को नंदोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी।