{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Murlidhar Vyas Statue Controversy : एमएलए जेठानंद,  पूर्व मंत्री कल्ला, नारायणदास रंगा सहित व्यास परिवार की रेल अधिकारियों से वार्ता

 

RNE Bikaner.
 

बीकानेर रेलवे स्टेशन पर जननेता मुरलीधर व्यास की प्रतिमा हटाने के विरोध में बीकानेर एकजुट होकर एक मंच पर आ गया है। पूर्वमंत्री डा.बी.डी.कल्ला, विधायक जेठानंद व्यास, समाजवादी नेता नारायणदास रंगा सहित जननेता के परिजनों की मौजूदगी में रेलवे अधिकारियों से वार्ता हुई। इस वार्ता में एक सहमति बनाया गया। यह पत्र विधायक जेठानंद व्यास ने सभी को पढ़कर सुनाया। इस दौरान ‘मूर्ति को यथास्थान लगा दिया जाएगा’ वाक्य आते ही आंदोलनकारी उखड़ गये। बोले, लगा दिया जाएगा का मतलब यह है कि मूर्ति को हटाया जाएगा। हम इससे छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे। जो भी सौंदर्यीकरण करना है वह मूर्ति के रहते हुए ही किया जाए।

इस पर पूर्व मंत्री डा.बी.डी.कल्ला ने सहमति पत्र का ड्राफ्ट हाथ में लेकर जो करेक्शन आए वे उसमें शामिल करवाए। बीकानेर रेलवे स्टेशन के हॉल में हुई इस वार्ता के बाद ड्राफ्ट को डीआरएम सहित उच्चाधिकारियों के पास भेजा गया है। इसकी प्रति प्रदर्शनकारियों के पास रखी गई है। 
 

पूर्व विधायक स्व.व्यास के पौत्र संतोष व्यास ‘संतू’ ने बताया कि सबने एक स्वर में कहा है कि निर्माण कार्य के दौरान भी मूर्ति का स्थान परिवर्तन नहीं होना चाहिये। व्यास ने कहा कि यह लड़ाई बीकानेर के जननेता की है जिनका सभी वर्ग समान रूप में आदर करते हैं। ऐसे में यह किसी राजनीतिक दल, नेता या व्यक्ति विशेष पर केन्द्रित अंादोलन नहीं है। इसमंे समाज के सभी वर्गो के प्रतिनिधि अपनी पहल पर बातचीत मंे आगे आये।
 

मामला क्या है:
 

दरअसल बीकानेर रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण का काम चल रहा है। इस सौंदर्यीकरण के दौरान रेलवे स्टेशन के सामने लगी जननेता मुरलीधर व्यास की मूर्ति को हटाया जा रहा था। इसके लिए क्रेन से मूर्ति को बांध भी दिया गया था। इस बीच शहर के लोगों को जब जानकारी मिली तो स्व.व्यास के परिजनों सहित कई लोग रेलवे स्टेशन पहुंच गये। मूर्ति को हटाने से रोक दिया गया।
 

वार्ता में ये रहे मौजूद:
 

रेलवे अधिकारियों से वार्ता में विधायक जेठानंद व्यास, पूर्व मंत्री डा.बी.डी.कल्ला, समाजवादी नेता नारायणदास रंगा, भाजपा नेता जे.पी.व्यास, कर्मचारी नेता दिलीप जोशी, बसंत व्यास, संतोष कुमार व्यास, छात्रनेता विप्लव व्यास, सेवानिवृत रेलकर्मी नेता अनिल व्यास,  भाजपा नेता शिवकुमार रंगा, आरती पुरोहित, गणेश आचार्य, भंवर पुरोहित, रामस्वरूप हर्ष, पुरुषोत्तम हर्ष, चैनाराम आदि मौजूद रहे।
 

ये रेलवे अधिकारी आये:
 

आंदोलनकारियों से वार्ता करने एईएन शंकरलाल बैरवा, एसएस शिवरतन मोगा, आईपीएम सुभाष बिश्नोई, एसएसई रामकुमार, एसई रणधीर कुमार आदि अधिकारी रेलवे अधिकारी मौजूद रहे।