Bikaner : विश्व झील दिवस पर डूंगर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन
RNE Bikaner.
संभाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर में आज विश्व झील दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन का उद्घाटन प्रातः 10:30 बजे प्रताप सभागार में होगा।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र पुरोहित ने जानकारी दी कि इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर से बड़ी संख्या में वैज्ञानिक और विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान झीलों में घटते जल स्तर, बढ़ते जल प्रदूषण और जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा और मंथन होगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ. अनिल पूनिया सम्मिलित होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक निदेशक प्रो. पुष्पेंद्र सिंह उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र पुरोहित करेंगे।
आयोजन सचिव डॉ. आनंद खत्री ने बताया कि इस सम्मेलन में विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य, संकाय सदस्य और शोधार्थी सक्रिय रूप से सहभागिता करेंगे।