{"vars":{"id": "127470:4976"}}

अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट 2025 का राष्ट्रीय चरण अहमदाबाद में सम्पन्न

 

RNE Network.

अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के तत्वावधान मे अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट 2025 का  अंतिम चरण  अहमदाबाद मे सम्पन्न हुआ।

अर्हम इंग्लिश एकेडमी के संस्थापक सचिव सुरेंद्र कुमार डागा ने बताया कि कनिष्ठ वर्ग मे अर्हम इंग्लिश  एकेडमी से सिद्धी शर्मा भाषण प्रतियोगिता में तृतीय  स्थान  पर  रही l 

राज्य स्तर मे 2 प्रतियोगियों का राष्ट्र स्तर पर चयन हुआ i जिसमें भावेश बोथरा का कविता एवं सिद्धि शर्मा का भाषण में अहमदाबाद के लिए राज्य से चयन किया गया l 
 

उग्रविहारी तपोमूर्ति  मुनि श्री कमल कुमार से मंगल पाथेय और आशीर्वाद प्राप्त कर अर्हम इंग्लिश एकेडमी राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागी गण ने अहमदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के चरण में हिस्सा लिया था |
 

अर्हम इंग्लिश एकेडमी भीनासर की और से संस्था के संस्थापक सचिव श्री सुरेंद्र कुमार डागा एवं अभिभावक राम गोपाल शर्मा आदि भी अहमदाबाद अधिवेशन और प्रतियोगता के दौरान वहीँ थे|
 

अणुव्रत प्रभारी मनोज जी सेठिया व मनीष  जी बाफना ने बताया की यह कांटेस्ट देश भर में 8 से अधिक अधिक महीनों से गतिमान है| विद्यालय स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर और अंतिम राष्ट्रीय स्तर चरण आयोजित हुआ | देश भर से प्रथम चरण में लगभग 200000 छात्र छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था | अंतिम चरण में 6 विधाओं के प्रथम द्वितीय और तृतीय के कुल 18 प्रतिभागियों का चयन निर्णायकों ने किया | गंगाशहर से दो प्रतिभागियों का चयन हुआ ये गौरव औऱ हर्ष का विषय है |