{"vars":{"id": "127470:4976"}}

National Shooting : बीकानेर की दर्शना सुथार ने इंडिया टीम ट्रायल्स में क्वालिफ़ाई किया

 

RNE Bikaner.

बीकानेर की दर्शना सुथार ने National Shooting के इंडिया टीम ट्रायल्स में क्वालिफ़ाई किया है। उसकी उपलब्धि पर बीकानेर के खेलप्रेमी खुशी जता रहे हैं। दिल्ली के तुगलकबाद स्थित डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज मे आयोजित 68वी नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप मे बीकानेर की बेटी दर्शाना सुथार  ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया। 

विनायक शूटिंग एकेडमी बीकानेर की निशानेबाज दर्शाना  सुथार ने 10  मीटर एयर पिस्तौल मे उत्कर्ष प्रदर्शन कर इंडिया टीम ट्राइल्स के लिए क्वालीफाई किया है। इस उपलब्धि पर उनके पिता बजरंग, महेश सुथार, ओम प्रकाश सुथार, पंकज सुथार, पंकज व्यास, नारायण सुथार, रामदेव सुथार कोच वीरेंद्र चौधरी, प्यारेलाल आदि ने बधाई और शुभकामनाएं दी।