Bikaner : डूंगर कॉलेज में नए सत्र की हुई शुरुआत, सरस्वती पूजन से हुआ शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ
RNE Bikaner.
कॉलेज शिक्षा विभाग के कलेंडर अनुसार महाविद्यालयों में आज सत्र का पहला दिन है। परीक्षा समाप्ति के पश्चात आज परिसर में छात्र छात्राओं की उपस्थिति से चहल पहल रही। प्रोफेसर आर के पुरोहित ने महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक और अशैक्षणिक स्टाफ की बैठकें लेकर स्पष्ट निर्देश दिए कि संस्था में प्रवेश कार्य ,नियमित अध्ययन अध्यापन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाय।
उन्होंने विद्यार्थियों से जुड़ी मूलभूत सुविधाओं के रख रखाव हेतु संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पानी,बिजली,पंखे और टेबल कुर्सी आदि को लेकर कोई परेशानी किसी को नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अभिभावकों से भी आग्रह किया कि यदि उन्हें कोई समस्या या परेशानी आए, तो वे सीधे प्राचार्य कक्ष में आवश्यक सूचना दें।
उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे तत्काल कार्रवाई कर समस्या के हल करेंगे। प्रवेश समिति के संयोजकों को उन्होंने निर्देश दिए कि आवेदन की अंतिम तिथि 3 जुलाई के पश्चात सभी अधिकारी तत्परता से फॉर्म वेरीफिकेशन सहित अन्य प्रवेश प्रक्रिया कार्य का शीघ्र निष्पादन करेंगे।
महाविद्यालय में समस्त तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध एवं सुचारू रूप से कार्यशील है। सभी को उनका समुचित उपयोग करना चाहिए। ध्यान रहे कि डूंगर कॉलेज संभाग का सबसे बड़ा महाविद्यालय होने के कारण इस बार आवंटित सीटों से अत्यधिक मात्रा में आवेदन आए हैं।
इस वर्ष महाविद्यालय पर्यावरण की दृष्टि से प्रदेश का एक आदर्श केंद्र बने इस हेतु उच्चतम प्रयास किए जाएंगे। खिलाड़ियों के लिए पहले से ही समस्त आवश्यक तैयारियों के निर्देश उन्होंने खेल विभाग को दिए।ताकि विद्यार्थी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना श्रेष्ठतम कॉलेज सहित देश समाज को दे सकें।
संपूर्ण महाविद्यालय का निरीक्षण करते हुए उन्होंने एन सी सी,रोवर्स और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यकर्ताओं से कहा कि महाविद्यालय आपका अपना परिवारिक प्रांगण है।इसकी जिम्मेदारी हमारी उतनी ही है जितनी राज्य सरकार की। उन्होंने आशा व्यक्त कि इस वर्ष भी संस्था अपनी स्वर्णिम यात्रा को जाती रखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।