{"vars":{"id": "127470:4976"}}

न्यू तरुण मण्डल समिति का सेवा दल रवाना, रवानगी से पहले पूजा-अर्चना!

 

RNE Bikaner. 

नत्थूसर बास स्थित न्यू तरुण मण्डल के प्रधान कार्यालय सुरेश प्रोविजन स्टोर से रामदेवरा पैदल जातरूओं के सेवा सत्कार हेतु सेवा जत्था रवाना हुआ। संस्था अध्यक्ष सुरेश सांखला ने बताया कि 1998 से लगातार बाबा के भादवा मास में लगने वाले मेले में संस्था निशुल्क भण्डारा आयोजित करती आ रही है। इस वर्ष 29वीं बार भण्डारा आयोजित किया जा रहा है ।

कोषाध्यक्ष श्याम सांखला ने बताया कि यह संस्था अपने वर्ष पर्यन्त आयोजित होने वाले मानव कल्याण एवं पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रम कार्यान्वयन में पच्चीस से तीस लाख रुपए खर्च करती हैं ।
वरिष्ठ महासचिव ओम राठी ने बताया कि इस बार भन्डारे का आयोजन संस्था के स्वयं के भूखण्ड "तरुण पडाव " जो कि नोखडा गांव में बीकानेर से 73 किलोमीटर दूर स्थित है,पर आयोजित होगा। इस नवीन पड़ाव में मेलार्थियों की सुविधार्थ 15 शौचालय,30 स्नानघर एक हाल एवं जलकुंड का निर्माण करवाया गया है।
महासचिव मोहन गाट ने मेलार्थियों के लिए बेहतरीन चिकित्सा व्यवस्था व संस्था नर को नारायण समझने के इतिहास के बारे में बताया। सेवादारों को शिक्षाधिकारी जेठमल सांखला एडवोकेट महावीर सांखला महादेव जी सांखला उधोगपति श्याम सारण शंकरलाल सोनी ने बाबा की ध्वजा भेंट कर रवाना किया।
मिडिया प्रभारी शिवशंकर सांखला ने बताया कि सेवादारों का महावीर-शिवशंकर सांखला परिवार, श्री राजकुमार सांखला,श्रीचोरूलाल गहलोत (बाबा बजरंग टैन्ट हाउस)एवं बहादुर सिंह सरपंच द्वारा स्वागत -सम्मान क्रिया गया। भण्डारा 27 अगस्त तक तरूण पड़ाव नोखड़ा में एवं 2 सितम्बर तक रामदेवरा स्थित धर्मशाला में आयोजित होगा ।