{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Nokha : वीरा से जुड़ी महिलाओं ने हॉस्पिटल में बेबी किट, महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन दिये

 

RNE BIKANER.

महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र की बैठक महावीर इंटरनेशनल भवन में पूर्व चेयरपर्सन मंजू बैद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में नवजात शिशुओं के लिए सरकारी अस्पताल में बेबी किट दिए गए । काकड़ा अस्पताल के लिए ये किट डॉ मोनिका, शीला, राकेश व्यास को भेंट किए गए। इस अवसर पर आंगनबाड़ी की महिलाओं व युवतियों को सेनेटरी नैपकिन वितरण किए गए।  

चेयरपर्सन सरला अग्रवाल ने कहा कि हमें स्वस्थ रहने के लिए अपने शरीर को भी स्वस्थ रखना जरूरी है ।आज भी ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं व युवतियां पीरियड्स के समय सफाई का ध्यान नहीं देती जिससे कई प्रकार की बीमारी होने की आशंका रहती है। इसलिए हमें इस समय हमारे शरीर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। 
बैठक में सचिव ललिता मंत्री, लीला मरोठी, निर्मला सेठिया, उर्मिला तापड़िया, जय श्री भूरा, सरोज बैद, अर्चना पारीक, सीमा मिश्रा, प्रिया राठी आदि वीरा बहिने उपस्थित थीं। बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया दीपावली स्नेह मिलन पर एक दूसरों को दीपावली की शुभकामनाएं दी गई।