{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Bikaner : महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में एनएसएस स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

 

RNE Bikaner.

 राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS)  का स्थापना दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक प्रो. हेमेंद्र अरोड़ा, प्रो. महेश कुमार रचयिता व डॉ राजपाल सिंह, नशा मुक्ति केंद्र "किरण प्रभारी" डॉ रविंद्र कुमार शर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तृतीय व चतुर्थ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अंजू सांगवा व सुनीता बिश्नोई तथा सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक प्रो. हेमेंद्र अरोड़ा ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना एवं महत्व  के बारे में बताते हुए  विद्यार्थियों को समाज सेवा की भावना के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तृतीय प्रभारी डॉक्टर अन्जू सांगवा ने एन.एस.एस. के इतिहास, उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला। प्रोफेसर रविंद्र शर्मा ने विद्यार्थियों को नशा मुक्त रहकर अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया।

विद्यार्थियों ने  गीत और भाषण के माध्यम से समाज सेवा, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण व नशामुक्ति का संदेश दिया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए  इकाई चतुर्थ प्रभारी डॉ सुनीता बिश्नोई ने विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग क्विज प्रतियोगिता के बारे में स्वयं सेविकाओं को जानकारी देते हुए बताया कि विकसित भारत @2047' थीम पर आधारित युवा नेतृत्व संवाद क्विज प्रतियोगिता में सभी स्वयंसेवकों को भाग लेना अनिवार्य है। कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा माय भारत पोर्टल पर छात्राओं का रजिस्ट्रेशन करवाया गया। जिसमें स्वयंसेवक भारत के सतत विकास लक्ष्यों एवं युवा भूमिका पर प्रश्नोत्तरी के माध्यम से भाग ले सकेंगे।"नशा मुक्ति" थीम पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा सबने साथ मिलकर नशा ना करने की शपथ ली। कार्यक्रम अधिकारियों के साथ मिलकर स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर से शुरू करते हुए महाविद्यालय के आसपास की बस्तियों में स्वच्छता, शिक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व नशामुक्ति के नारे लगाते हुए जागरूकता उत्पन्न करने का प्रयास किया।