Anshuman Singh Bhati के सवाल पर सरकार ने माना कोलायत में जमीन का गलत आवंटन हुआ
Sep 9, 2025, 18:43 IST
RNE JAIPUR-KOLAYAT.
कोलायत विधायक अंशुमानसिंह भाटी की ओर से बार-बार विधानसभा में उठाए जाने वाले सवालों पर जांच के बाद सरकार ने माना है कि कोलायत विधानसभा इलाके में 2200 बीघा भूमि का गलत आवंटन हुआ है। कोलायत कपिल सरोवर जलभराव, खनन क्षेत्र, सीओ कार्यालय भूमि व गलत टीसी आवंटन आदि मामलों में हुए गलत आवंटन को अब निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू होगी।
दरअसल विधायक अंशुमानसिंह भाटी ने विधानसभा में अतारांकित प्रश्न के जरिये सरकार से कोलायत के गलत आवंटन पर एक बार फिर सवाल किया था। इसके लिखित जवाब में 2200 बीघा भूमि का आवंटन राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग द्वारा अनियमित माना हैं।
बज्जू में भी 1400 बीघा अनियमित आवंटन :
इससे पहले भाटी का दूसरे सत्रह में भी सदन में जमीन से जुड़ा तारांकित सवाल आया था। इसके जवाब में विभाग ने माना कि बज्जू उपखण्ड क्षेत्र के 69 अनियमित आवंटनों में 1400 बीघा भूमि का अनियमित आवंटन किया गया है । जिसमें से 49 अनियमित आवंटन पत्रावलियों को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय बीकानेर में तहसीलदार बज्जू द्वारा नियम 22(3) में पेश कर दी गयी है। उक्त गलत आवंटन जल्द ही निरस्त कर दिये जायेगें ।
बीकमपुर के TC आवंटन पर भी सवाल :
भाटी के एक सवाल के जवाब में विभाग ने माना कि ग्राम बीकमपुर के 14 टीसी आवंटियों को 632.06 बीघा भूमि नये टीसी आवंटन के रूप में की गयी है जो कि नियम विरूद्ध है। जिसकी विभागीय कार्यवाही निरस्त के लिए प्रक्रियाधीन हैं। इसके लिए उप शासन सचिव, राजस्व ने अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर), बीकानेर की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया है, जिनकी जांच वर्तमान में प्रक्रियाधीन है । कमेटी की अनुशंषा पर दोषी अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
64 बीघा निरस्त, 133 बीघा के लिए चल रही कार्यवाही :
विधायक अंशुमानसिंह भाटी का कहना है कि वर्ष 2019 से 2023 के मध्य कोलायत उपखण्ड में नियम विरूद्ध कैचमेन्ट एरिया की भूमि, खनन पट्टे की भूमि, एमएफएफआर में अनियमित आवंटन हुए थे । यह स्वीकारोक्ति विभाग की ओर से दिये गए विभिन्न जवाबों में भी हो चुकी है। उपनिवेशन विभाग द्वारा प्राप्त एक जवाब में कहा गया है कि खनन क्षेत्र की 64.61 बीघा भूमि को निरस्त की गयी शेष 133.26 बीघा भूमि निरस्त की कार्यवाही हेतु अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन द्वारा राजस्थान भू राजस्व (कृषि प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन) नियम 1970 के नियम 14 (4) के तहत कार्यवाही हेतु जिला कलक्टर बीकानेर को 05 जून 2025 को पत्र भेजा गया।
ये मामले भी नियमविरुद्ध आवंटन के :
एमएलए भाटी का कहना है, राजस्व विभाग ने माना है कि जल संग्रहण क्षेत्र में किसी तरह का भूमि आवंटन नहीं किया जा सकता तथा कपिल सरोवर के जल संग्रहण क्षेत्र ग्राम इन्दों के बाला में हुए आवंटनों को नियमानुसार जांच कर विधिक प्रक्रिया अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। भाटी ने बताया कि पूर्ववर्ती सरकार में राजनैतिक संरक्षण प्राप्त भूमाफियों ने अधिकारियों से मिलीभगत कर वृताधिकारी कार्यालय के भवन की भूमि का भी आवंटन व कनवर्ज़न करवा लिया गया है जिसे भी निरस्त किया जायेगा।
पूर्ववर्ती सरकार के बहाने भंवरसिंह भाटी पर हमला :
विधायक भाटी ने बताया कि कोलायत व बज्जू उपखण्ड क्षेत्र में पूर्ववर्ती सरकार में किए गये आवंटनों में आवंटित भूमि को बहुत कम समय में खातेदारी प्रदान कर दी, शीघ्र ही आवंटियों द्वारा बैचान कर दिया गया। कोई भी आवंटी मौके पर काबिज काश्त नहीं हैं । लगभग 6 हजार बीघा से अधिक भूमि नियम विरूद्ध आवंटित की गयी जिसमें 90 प्रतिशत आवंटियों द्वारा भूमि का बेचान भी तुरन्त कर दिया गया हैं।
ये मामले बता रहे अंदर की कहानी :
भाटी ने बताया कि दिनांक 10.07.2023 को ग्राम बीकमपुर के खसरा नंबर 533 में 50 बीघा ग्राम गोगड़ियावाला तहसील बज्जू जिला बीकानेर के अस्थायी आवंटी को पुख्ता आवंटन किया गया है। उसी आवंटी को पूर्व में चक 4 जी.डब्ल्यू.एम. के मुरब्बा नंबर 31/45, 31/37, 31/38 में तादादी 24 बीघा कमाण्ड भूमि का अस्थायी से पुख्ता आवंटन कर दिनांक 06.10.1998 को नामान्तरण संख्या 16 से नामान्तरण दर्ज किया गया था। एक अस्थायी आवंटी को खातेदारी सनद जारी करने के बाद उसी आवंटी को उसी आवेदन के आधार पर दूबारा भूमि आवंटन का कोई नियम नहीं होने के बाद भी उसे बार-बार पूर्ववर्ती सरकार में अधिकारियों द्वारा आवंटन सलाहाकार समिति में बिना आवंटन पत्रावली के जांच किये दुबारा ग्राम बीकमपुर के खसरा नंबर 533 में आवंटन कर दिया गया व पुनः खातेदारी प्राप्त कर भूमि को विक्रय कर दिया गया।
सब निरस्त करवाऊंगा :
विधायक भाटी ने कहा, इस प्रकार के अन्य आवंटन पत्रावलियों में भी आवंटी को खातेदारी प्राप्त होने के बावजूद दुबारा भूमि आवंटन ग्राम बीकमपुर के खसरा नंबर 533 में कर दी गयी। इसी प्रकार ग्राम बीकमपुर में जितने भी अनियमित आवंटन किये गये जो कि सरकार ने विभिन्न प्रश्नों के प्रत्युत्तर में स्वीकार किया है । ऐसे अन्य अनियमित आवंटनों को निरस्त करवाने के लिए लगातार प्रयास करूंगा।