राजस्थान में OPS समर्थकों का पेंशन आक्रोश मार्च, NPS फंड लौटाने की माँग
Aug 1, 2025, 20:24 IST
RNE Bikaner.
आज 1 अगस्त 2025 को पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के बैनर तले पूरे भारत में पेंशन आक्रोश मार्च निकाला गया।
इसी क्रम में NMOPS RAJASTHAN इकाई के आह्वान पर राजस्थान में NPS फंड लौटाओ व NPS फंड रिसेटलमेंट की मांग को लेकर जिला व उपखंड मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर जिला कलक्टर्स व उपखंड अधिकारी के मार्फत माननीय प्रधानमंत्री व माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे गए।
आज बीकानेर जिला मुख्यालय पर प्रदेशाध्यक्ष के.आर.सियाग जिला अध्यक्ष राजेश कड़ेला,संभाग अध्यक्ष महेंद्रपाल भंवरिया नेतृत्व में कर्मचारियों ने NMOPS के बैनर तले आक्रोश प्रकट कर NPS फंड लौटाने व NPS फंड रिसेटलमेंट की मांग का प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
NMOPS के प्रदेशाध्यक्ष के.आर. सियाग ने बताया कि 1 अप्रैल 2022 से राजस्थान में OPS लागू है लेकिन NPS फंड को लेकर सेवानिवृत हो रहे कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि इसी वर्ष 27 जनवरी 2025 को NPS फंड सेटलमेंट हेतु नोडल एजेंसी बिना एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा जारी परिपत्र व संचालन प्रकिया में संपूर्ण NPS फंड राज्य सरकार को चुकाने का सारा बोझ कर्मचारियों पर डाल दिया है।
कर्मचारी नेता आदूराम मेघवाल ने कहा कि सेवानिवृति पर कर्मचारी आर्थिक सुरक्षा की बजाया आर्थिक परेशानी का शिकार बन रहा है इसलिए आज NMOPS RAJASTHAN के आह्वान पर राज्य भर में प्रदर्शन कर कर्मचारियों ने देश के माननीय प्रधानमंत्री व सूबे के माननीय मुख्यमंत्री के नाम आर्थिक बोझ से मुक्त करने हेतु अपना मांग पत्र सौंपा है।आज के इस कार्यकम में कर्मचारी नेता भंवरलाल पोटलिया,आदूराम मेघवाल,श्रीराम जी बिजारणियां, रोहिताश कांटिया,भेराराम पंवार,रामनिवास गोदारा,भरताराम सिद्धू,टोडाराम गोलियां,इजाज अहमद, सोहनलाल कूकना,हेमेंद्र बाना,राजेश चौधरी,शीशपाल जाट, देवीदत अहीर,गणेश डोगीवाल,महादेव,मांगीलाल,लियाकत,भंवरलाल,तरड़ सहित सैकड़ों कर्मचारी शामिल हुए।